/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ntjKKgwi-Sukma-Naxal-Encounter.webp)
हाइलाइट्स
- सुकमा के तुमालपाड़ जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़।
- मुठभेड़ में IED मास्टरमाइंड माड़वी देवा और 2 महिला नक्सली मारे गए।
- तीनों पर था 5–5 लाख का इनाम, बड़ी मात्रा में गोला-बारूद बरामद।
Chhattisgarh Sukma Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। रविवार सुबह DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और अन्य बलों ने तुमालपाड़ जंगल में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया, जिसमें जवानों ने स्नाइपर और IED ब्लास्ट के जानकार माड़वी देवा सहित 2 महिला नक्सली मार गिराया। तीनों पर 15 लाख रुपए का इनाम था। माड़वी देवा वही माओवादी था, जिसने ASP आकाश राव की हत्या की साजिश रची थी। मुठभेड़ करीब 6 घंटे चली और मौके से भारी मात्रा में 303 राइफल, BGL लॉन्चर और गोला-बारूद बरामद हुआ है। यह ऑपरेशन माओवादी विरोधी अभियान में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता माना जा रहा है।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1990040894100394279
तुमालपाड़ के घने जंगल में 6 घंटे की मुठभेड़
सुकमा एसपी किरण चव्हाण के अनुसार, रविवार सुबह नक्सलियों की मूवमेंट की पुख्ता जानकारी मिलने पर DRG, COBRA और जिला बल की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। नक्सली भेज्जी–चिंतागुफा इलाके के जंगल में छिपे थे। जैसे ही जवान आगे बढ़े, इसी दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ तेज हो गई। माओवादियों ने भी फायरिंग तेज कर दी। लंबे समय तक चली गोलीबारी के बाद जवानों ने तलाशी अभियान चलाया, इस दौरान तीनों इनामी नक्सली के शव बरामद किए गए।
IED ब्लास्ट मास्टरमाइंड माड़वी देवा ढेर
मुठभेड़ के बाद तलाशी में तीन शव बरामद हुए, जिनमें शामिल हैं...
- माड़वी देवा – जनमिलिशिया कमांडर, IED ब्लास्ट मास्टरमाइंड, स्नाइपर, ASP आकाश राव की हत्या की साजिश का मुख्य आरोपी, यह अपनी निशानेबाजी को लेकर नक्सलियों के बीच बेहद चर्चित था।
- पोड़ियम गंगी – CNM कमांडर
- सोड़ी गंगी – किस्टाराम एरिया कमेटी सदस्य
तीनों नक्सलियों पर 5-5 लाख रुपए का इनाम, यानी कुल 15 लाख रुपए घोषित था।
गोला-बारूद और हथियार बरामद, बड़ी साजिश विफल
नक्सलियों को मार गिराने के साथ ही सेना के जवानों ने घटनास्थल से बड़ी मात्रा में हथियार समेत गोला-बारूद बरामद किया है। सुरक्षाबलों ने 303 राइफल, 1 BGL लॉन्चर, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। हथियारों से स्पष्ट है कि माओवादी किसी बड़ी वारदात की तैयारी में थे, जिसे सुरक्षाबलों ने समय रहते रोक दिया।
बस्तर में नक्सलियों की पकड़ कमजोर
बस्तर रेंज के IG सुंदरराज पी ने कहा कि माओवादी संगठन अपने सबसे कमजोर दौर में है। उन्होंने बताया 2025 में अब तक 233 नक्सली मारे जा चुके हैं, नक्सली संगठन कमजोर पड़ चुका है। माओवादी अब आत्मसमर्पण या पुनर्वास की राह अपनाने को मजबूर हैं। सुरक्षा बल लगातार निर्णायक बढ़त बना रहे हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें