Advertisment

Chhattisgarh Suitcase Murder Case: सीजी में सनसनीखेज वारदात, हथौड़े से पति की हत्या, सूटकेस में बंद की लाश, ऐसे खुला राज

Chhattisgarh Suitcase Murder Case: छत्तीसगढ़ के जशपुर में पत्नी ने पति की हत्या कर लाश सूटकेस में रखी, ट्रेन से भाग रही आरोपी महिला मनमाड़ स्टेशन से गिरफ्तार।

author-image
Wasif Khan
Chhattisgarh Suitcase Murder Case: सीजी में सनसनीखेज वारदात, हथौड़े से पति की हत्या, सूटकेस में बंद की लाश, ऐसे खुला राज

हाइलाइट्स

  • जशपुर में पत्नी ने की पति की हत्या

  • सूटकेस में रखकर ट्रेन से भागी महिला

  • महाराष्ट्र के मनमाड़ स्टेशन में गिरफ्तारी

Advertisment

Chhattisgarh Suitcase Murder Case: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। दुलदुला थाना क्षेत्र के भींजपुर गांव में एक महिला ने हथौड़े से अपने पति की हत्या कर उसकी लाश को सूटकेस में भर दिया और ट्रेन से भाग निकली। लेकिन पुलिस की तत्परता से आरोपी महिला को महाराष्ट्र के मनमाड़ रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1987811830123876378

विवाद के बाद की हत्या, बेटी को बताकर हुई फरार

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि मृतक संतोष भगत अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ भींजपुर गांव में रहता था। उसकी पत्नी मुंबई में नौकरी करती थी और समय-समय पर गांव आती थी। 7 नवंबर की रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। गुस्से में आकर पत्नी ने पति की हत्या कर दी। इसके बाद उसने शव को कंबल में लपेटा और ट्रॉली सूटकेस (Trolley Suitcase) में भर दिया।

[caption id="attachment_928904" align="alignnone" width="972"]publive-image जशपुर (दुलदुला थाना क्षेत्र)[/caption]

Advertisment

अगले दिन, यानी 8 नवंबर को आरोपी महिला ने अपनी मंझली बेटी को पूरी घटना के बारे में बताया और उसे घर पर छोड़कर खुद ट्रेन से फरार हो गई। बेटी ने अगले दिन 9 नवंबर को गांव पहुंचकर अपने बड़े पिताजी विनोद मिंज को यह बात बताई। विनोद मिंज ने तुरंत दुलदुला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

ये भी पढ़ें- CG: रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म-7 से भी चलेंगी एक्सप्रेस ट्रेनें, हीराकुंड एक्सप्रेस में जुड़ा एक्स्ट्रा AC-3 कोच

लोकेशन से पकड़ी गई आरोपी महिला

जशपुर एसपी ने तुरंत रायपुर जीआरपी एसपी को सूचना दी। जीआरपी की टीम ने महिला का मोबाइल लोकेशन ट्रेस किया, जिससे पता चला कि वह महाराष्ट्र की ओर जा रही है। रायपुर जीआरपी ने सूचना नासिक के आरपीएफ (RPF) को भेजी, जिसके बाद महिला को मनमाड़ रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में महिला ने बताया कि उसने पति की हत्या के बाद शव को जशपुर में ही सूटकेस के अंदर छोड़ दिया था।

Advertisment

जशपुर पुलिस महाराष्ट्र के लिए रवाना

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी महिला को अब जशपुर लाया जा रहा है। गिरफ्तारी के बाद हत्या के पीछे के कारणों का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या और सबूत छिपाने के तहत मामला दर्ज किया है। जशपुर पुलिस की टीम महाराष्ट्र रवाना हो चुकी है।

Chhattisgarh Chemist Recruitment: छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल में केमिस्ट भर्ती, 14 नवंबर तक करें आवेदन

छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल (Chhattisgarh Environment Conservation Board) नवा रायपुर ने केमिस्ट के 13 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 14 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए परीक्षा 11 जनवरी 2026 को पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

jashpur news wife kills husband jashpur police Jashpur Murder Case Murder Due to Dispute Chhattisgarh suitcase murder Nashik arrest Manmad railway station Duldula crime news Chhattisgarh crime update SP Shashi Mohan Singh suitcase murder India Maharashtra RPF arrest domestic dispute crime murder investigation
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें