/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Vijay-Sharma-On-Telangana-1024x683-1.webp)
Vijay-Sharma
CG Anti-Conversion Law: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में धर्मांतरण के खिलाफ अब सख्त कानून आने वाला है। मंगलवार को उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा (Vijay Sharma) ने कहा कि सरकार धर्मांतरण रोकने के लिए जल्द ही देश का सबसे सशक्त कानून बनाएगी। उन्होंने कहा कि चंगाई सभा (Healing Prayer Meetings) जैसी गतिविधियां लोगों को भ्रमित करती हैं और इन पर रोक लगनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने राज्य के बदहाल मुक्तिधामों पर जताई नाराजगी: सभी कलेक्टरों से फोटोग्राफ सहित रिपोर्ट मांगी
पुलिस अधीक्षकों के पास परफॉर्मेंस सुधारने का आखिरी मौका: शर्मा
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnudev Sai) की अध्यक्षता में हुई कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस (Collectors-SP Conference) में प्रदेश की कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने 3-4 जिलों के एसपी (Superintendents of Police) को फटकार लगाई और कहा कि उनका प्रदर्शन (Performance) संतोषजनक नहीं है।
उपमुख्यमंत्री शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी पुलिस अधीक्षकों से कहा है कि यह परफॉर्मेंस सुधारने का आखिरी मौका है। अगर आने वाले दिनों में स्थिति नहीं सुधरी, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता कानून व्यवस्था को मजबूत करना है, ताकि हर नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस करे।
कांग्रेस पर विजय शर्मा का पलटवार
बिहार चुनाव (Bihar Election) में भाजपा नेताओं के प्रचार को लेकर कांग्रेस (Congress) के बयान पर पलटवार करते हुए विजय शर्मा ने कहा कि भाजपा (BJP) संगठनात्मक रूप से मजबूत है और एनडीए (NDA) की सरकार फिर से बनेगी। उन्होंने कहा, “कांग्रेस नेताओं को पहले यह बताना चाहिए कि उनकी पिछली पदयात्रा (Padyatra) का क्या नतीजा निकला। भाजपा कार्यकर्ता कैसे और कहाँ जाएंगे, यह कांग्रेस को तय नहीं करना चाहिए।”
विजय शर्मा ने तंज भरे अंदाज में कहा, “हम पूरी ताकत के साथ एनडीए की जीत सुनिश्चित करेंगे। देखना यह है कि कांग्रेस वहां जाकर लड़ाई लड़ेगी या टिकट बेचेगी, उम्मीद है कि इस बार वे कुछ अच्छा करेंगे।”
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को बड़ा झटका: डेढ़ करोड़ के इनामी नक्सली भूपति समेत 60 नक्सलियों ने किया सरेंडर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें