/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/1aprilmpweather.webp)
मध्यप्रदेश के मौसम का हाल।
हाइलाइट्स
- छत्तीसगढ़ के सात जिलों में तेज आंधी और बारिश का ऑरेंज अलर्ट
- अगले कुछ घंटों में इन क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने और मध्यम बारिश की संभावना
- प्रदेश के पांच जिलों में येलो अलर्ट किया गया है जारी
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, गरियाबंद, कोंडागांव और नारायणपुर जिलों में मौसम विभाग के अनुसार, आज शाम 5 बजे से अगले तीन घंटों के भीतर तेज आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इन क्षेत्रों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सतही हवाएं चल सकती हैं।
इसके अलावा, रायपुर, बलौदाबाजार, दुर्ग, बेमेतरा और महासमुंद जिलों में भी तेज हवा के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में भी अगले तीन घंटों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
तापमान में गिरावट और आगामी मौसम
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अप्रैल के पहले सप्ताह में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। हालांकि, अप्रैल के अंत तक तापमान में वृद्धि होने की संभावना है।
मौसम में बदलाव का कारण
दक्षिणी छत्तीसगढ़ से महाराष्ट्र तक बने चक्रवातीय दबाव के कारण यह मौसम परिवर्तन हो रहा है। इसके प्रभाव से प्रदेश में अगले 3-4 दिनों तक मौसम ठंडा और सुहावना रहेगा।
अलर्ट जारी जिलों की सूची
2 अप्रैल: सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, रायपुर, बलौदाबाजार, धमतरी, दुर्ग, बेमेतरा, राजनांदगांव, सुकमा, बीजापुर सहित अन्य जिले।
3 अप्रैल: कोरिया, मनेंद्रगढ़, बस्तर, कोंडागांव, कांकेर, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर आदि जिले।
4 अप्रैल: बस्तर, कांकेर, नारायणपुर, सरगुजा, गरियाबंद, धमतरी सहित अन्य जिले।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: पूर्व मंत्री कवासी लखमा की मुश्किलें बढ़ीं, कोर्ट ने 5 दिन की रिमांड पर भेजा
यह भी पढ़ें: CG नई नक्सल नीति: सरेंडर करने के बाद करोड़पति बन जाएंगे माओवादी, घर वापसी पर नौकरी, जमीन और खूब सारा पैसा देगी सरकार
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें