रायपुर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले चौथे मैच को लेकर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने आज प्रेस कांफ्रेंस की है। 5 मैचों के टी-20 सीरीज में चौथा मैच 1 दिसंबर को होगा रायपुर में खेला जाएगा। यह मैच राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा। प्रेस कांफ्रेंस में छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के प्रेसिडेंट जुबीन शाह जानकारी दी है।
24 नबंवर से टिकट बुकिंग होगी शुरु
शुक्रवार से मैच के टिकट बेचने का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। बताया गया है कि 24 नबंवर सुबह 11.00 बजे से टिकट की बुकिंग शुरू हो जाएगी। रायपुर में होने वाले मैच के टिकट ऑनलाइन माध्यम से पेटीएम से भी बुक किए जा सकेंगे।
इस तरह रहेंगे टिकट के रेट
टिकट को लेकर भी प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि इस मैच में स्टूडेंट को एक हजार रुपए में टिकिट मिलेगी। वहीं अन्य सीटों के रेट इस प्रकार बताएं गए हैं।
अपर स्टैंड 3500, लोवर स्टैंड 7500, 5000 और 4000 रुपए, सिल्वर स्टैंड 10,000, गोल्ड स्टैंड 12,500,प्लेटिनम स्टैंड 15,000, कॉरपोरेट बॉक्स 25,00 0 रुपए रहेंगे।
ऑनलाइन ख़रीदी गई टिकिट रायपुर इंडोर स्टेडियम में मिलेगी वहीं टिकिट लेने के लिए 6 काउंटर तैयार किए जा रहे हैं। बता दें कि इस बार टिकिटों की डिलीवरी कोरियर से नहीं होगी।
बीसीसीआई ने तैयारी शुरू की
इसके लिए बीसीसीआई ने तैयारी शुरू कर दी है। मैच को लेकर स्टेडियम की लाइटस, कुर्सियों और पिच को चमकाने की कार्य प्रारंभ हो गया है। 28 नवंबर को बीसीसीआई की टीम तो वहीं 29 नवंबर को दोनों क्रिकेट टीम रायपुर पहुंच जाएगी। दोनों टीम के बीच 1 दिसंबर को रायपुर मैच खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें:
S. Sreesanth: क्रिकेटर श्रीसंत के खिलाफ लाखों की धोखाधड़ी का आरोप, पुलिस ने किया मामला दर्ज
Google Pay: गूगल पे पर मोबाइल रिचार्ज करने पर लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज, जानें पूरी खबर
Animal Trailer Release: बचपन से लेकर बुढापे तक के रोल में नजर आए रणबीर, एनिमल का धांसू ट्रेलर रिलीज
रायपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, भारत और ऑस्ट्रेलिया रायपुर, रायपुर में टी-20 मैच, छत्तसीगढ़ क्रिक्रेट स्टेडियम, Raipur News, Chhattisgarh News, India and Australia Raipur, T20 match in Raipur, Chhattisgarh Cricket Stadium