/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Chhattisgarh-Shaurya-Medal-2025.webp)
Chhattisgarh Shaurya Medal 2025
हाइलाइट्स
Chhattisgarh Shaurya Medal 2025: छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर इस वर्ष राज्य के 14 पुलिसकर्मियों को “छत्तीसगढ़ शौर्य पदक वर्ष 2025” से सम्मानित किया जाएगा। पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर की ओर से 31 अक्टूबर 2025 को जारी आदेश के अनुसार, यह पदक बहादुरी और उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया जाएगा। सम्मान सूची में नक्सल प्रभावित जिलों में सेवाएं देने वाले शहीद और जीवित दोनों पुलिसकर्मी शामिल हैं।
पुलिस महानिदेशक कार्यालय से जारी पत्र में बताया गया है कि चयनित पुलिसकर्मियों और शहीद जवानों के परिजनों को 5 नवंबर 2025 को सुबह 11 बजे पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर में आयोजित होने वाले छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Police-Award-208x300.webp)
ये पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित...
1. शहीद आकाश राव गिरेपुजे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक - सुकमा
2. निरीक्षक घनश्याम सिंह तुलावी-बीजापुर
3. सहायक उप निरीक्षक गोपाल बोड्डू- बीजापुर
4. शहीद प्रधान आरक्षक 308 वीरेंद्र कुमार शोरी- नारायणपुर
5. महिला आरक्षक 1257 निशा कचलाम, बस्तर फाइटर्स-नारायणपुर
6. आरक्षक 1556 विजय पुनेम – बीजापुर
7. आरक्षक 295 रामेश्वर ओयामी- सुकमा
8. आरक्षक 1286 राजू लाल मरकाम, बस्तर फाइटर्स- दंतेवाड़ा
9. आरक्षक 1396 समलू राम सेठिया, बस्तर फाइटर्स-दंतेवाड़ा
10. आरक्षक 1224 दुला राम कोवासी, बस्तर फाइटर्स – दंतेवाड़ा
11. आरक्षक 224 मोहन लाल करटम- दंतेवाड़ा
12. आरक्षक 1316 संतोष मुरामी, बस्तर फाइटर्स- दंतेवाड़ा
13. आरक्षक 1380 मनोज यादव, बस्तर फाइटर्स- दंतेवाड़ा
14. आरक्षक 1232 जामू रामको, बस्तर फाइटर्स-दंतेवाड़ा
PM Modi Raipur Visit Live: पीएम ने गुरु घासीदास को यादकर कहा- ‘मनखे मनखे एक समान’, विधानसभा भवन-म्यूजियम का किया उद्घाटन
PM Modi Raipur Visit Live : छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवा रायपुर में बने नए विधानसभा भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज का दिन स्वर्णिम शुरुआत का दिन है और मेरे लिए यह आत्मीय जुड़ाव का क्षण है। पीएम मोदी ने याद किया कि एक कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने छत्तीसगढ़ में लंबे समय तक काम किया और इस धरती से बहुत कुछ सीखा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/comp-146-2_1761978640online-video-cutter.com3-ezgif.com-video-to-webp-converter.webp)
चैनल से जुड़ें