/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Chhattisgarh-CG-Shaheed-Pratima-Yojana.webp)
Chhattisgarh (CG) Shaheed Pratima Yojana
Chhattisgarh (CG) Shaheed Pratima Yojana: छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्चे पर शहीद हुए जवानों और आम नागरिकों के सम्मान में राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब इन वीरों की प्रतिमाएं उनके गांवों और शहरों के प्रमुख चौराहों पर लगाई जाएंगी, ताकि उनकी शहादत को हर पीढ़ी याद रखे और प्रेरणा ले। यह निर्णय "अमर बलिदानी शहीद स्मारक योजना" के अंतर्गत लिया गया है, जो प्रदेश के वीरों को सच्ची श्रद्धांजलि देने की पहल है।
580 प्रतिमाओं के लिए मिली सहमति
अब तक 580 शहीद परिवारों ने प्रतिमा लगाने की सहमति दे दी है। इनकी प्रतिमाएं राजस्थान के उच्च गुणवत्ता वाले मकराना संगमरमर से बनाई जा रही हैं, ताकि उनकी छवि हूबहू मूर्त रूप ले सके। सरकार ने इसके लिए अनुभवी मूर्तिकारों को ठेका दिया है, जो शहीदों के चेहरे और हावभाव के अनुरूप प्रतिमाएं गढ़ेंगे। एक प्रतिमा और उसके लिए बनाए जाने वाले शेड पर लगभग 3.14 लाख रुपए का खर्च आएगा, जिससे राज्यभर में लगभग 44 करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है।
[caption id="attachment_840085" align="alignnone" width="1100"]
जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम सोनसरी में शहीद रूद्र प्रताप सिंह की आदमकद प्रतिमा[/caption]
आईईडी ब्लास्ट में शहीद एएसपी आकाश राव को भी मिलेगी जगह
कोंटा में हाल ही में आईईडी विस्फोट में शहीद हुए एएसपी आकाश राव गिरपूंजे की प्रतिमा भी रायपुर में स्थापित की जाएगी। इससे पहले भी जगदलपुर में सभी शहीदों के नाम से एक स्मारक बनाया गया है, लेकिन अब उनके गांवों में मूर्तियां लगाई जाएंगी, जिससे स्थानीय स्तर पर लोग उनके बलिदान से जुड़ सकें।
नक्सली हिंसा में मारे गए आम नागरिकों की भी बनेगी प्रतिमाएं
छत्तीसगढ़ में पिछले 25 वर्षों में नक्सली घटनाओं में 1400 से अधिक जवान शहीद हुए हैं, वहीं 1851 आम नागरिकों की भी मौत हुई, जिनमें से 1623 की हत्या नक्सलियों ने की और 228 की जान आईईडी ब्लास्ट में गई। सरकार अब इन आम नागरिकों की भी प्रतिमाएं लगाने जा रही है, ताकि यह साफ हो सके कि नक्सली हिंसा ने सिर्फ जवानों को ही नहीं, आम लोगों को भी अपूरणीय क्षति पहुंचाई है।
प्रतिमाओं के पास लिखी जाएगी वीरगाथा
शहीदों की प्रतिमाएं सिर्फ एक प्रतीक नहीं होंगी, बल्कि उनके बलिदान की संक्षिप्त वीरगाथा भी पट्टिका पर लिखी जाएगी। ताकि आने वाली पीढ़ी न केवल उनके नाम बल्कि उनके योगदान को भी जान सके। प्रतिमाओं को बारिश, धूप और आंधी से बचाने के लिए शेड भी बनाए जाएंगे।
सरहद पर शहीद हुए जवानों को भी मिलेगा सम्मान
छत्तीसगढ़ सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि देश की सीमाओं पर शहीद हुए प्रदेश के जवानों की भी प्रतिमाएं लगाई जाएंगी। जिन शहीदों की मूर्तियां पहले से नहीं लगी हैं, केवल उन्हीं की नई प्रतिमाएं बनाई जाएंगी। कुछ जवानों के नाम पर पहले से ही नगर निगम के वार्डों का नाम रखा जा चुका है।
ये भी पढ़ें: CG School Timing Change: छत्तीसगढ़ में बदला स्कूलों का समय, गर्मी को देखते हुए लिया गया फैसला, देखें नया टाइम टेबल
'शहीदों की प्रतिमाएं पीढ़ियों तक याद दिलाएंगी बलिदान'
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, "छत्तीसगढ़ के वीर शहीदों के सम्मान में यह ऐतिहासिक कदम आने वाली पीढ़ियों को बलिदान की सच्ची कीमत समझाएगा। अभी 580 शहीद परिवारों ने सहमति दी है, जल्द ही और भी प्रतिमाएं लगाई जाएंगी।"
ये भी पढ़ें: CG School Bus Checking: स्कूल खुलने से पहले इन जिलों में बसों की हुई जांच, 116 में पाई गई गड़बड़ी, 89 के परमिट रद्द
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें