Advertisment

Janjgir Champa Rape : बीजेपी नेता के बेटे पर रेप का केस दर्ज, पीड़िता ने कैमरे पर आकर सुनाई आपबीती

Janjgir Champa Rape : बीजेपी नेता के बेटे पर रेप का केस दर्ज, पीड़िता ने कैमरे पर आकर सुनाई आपबीती, Chhattisgarh : Senior BJP leader Narayan Chandel's son booked for rape gul

author-image
Bansal News
Janjgir Champa Rape : बीजेपी नेता के बेटे पर रेप का केस दर्ज, पीड़िता ने कैमरे पर आकर सुनाई आपबीती

रायपुर। एक स्कूल की आदिवासी शिक्षिका ने अपने साथ हुई दुष्कर्म की घटना को लेकर प्रेस कान्फ्रेंस की और पूरी घटना की जानकारी दी। बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए शिक्षिका ने छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल पर शादी का वादा कर दो साल तक अनाचार करने की शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का अपराध दर्ज कर लिया है।

Advertisment

बता दें कि रायपुर के महिला थाने ने शून्य के तहत पलाश चंदेल के खिलाफ रेप का अपराध दर्ज किया था। बाद में केस जांजगीर भेज दिया गया। पीड़िता एक स्कूल में स्पोर्ट्स टीचर है। उसने आरोप लगाया है कि पलाश ने शादी का झांसा देकर दो साल तक उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान वह गर्भवती हुई तो मेडिसिन देकर घर में ही उसका अबर्शन कराया। इसके बाद वह शादी से मुकर गया।

पीड़िता ने पुलिस को पूरे साक्ष्य भी सौंप दिए हैं। आरोपी की तलाश कर उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने कई जगह टीम भी भेजी है। लेकिन, एक हफ्ते से अधिक समय हो जाने के बावजूद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई, जिसके बाद पीड़िता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी और अपने परिवार वालों के लिए सुरक्षा की मांग मुख्यमंत्री सहित प्रधानमंत्री से की है। साथ ही न्याय की गुहार लगाई।

इस दौरान पीड़िता ने बताया कि बताया कि नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और उसके बेटे पलाश चंदेल और नेता प्रतिपक्ष के भाई शेखर चंदेल सहित भाजपा से उसे जान का खतरा है। वहीं रिपोर्ट दर्ज होने के बाद लगातार वह और उसके परिजन के साथ रिश्तेदारों को भी केस वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है और प्रताड़ित किया जा रहा है।

Advertisment
Chhattisgarh raipur school rape FIR janjgir champa complaint press conference journalist Leader of Opposition Mahila Thana Narayan Chandel crime registered incest Janjgir Champa Rape Palash Chandel Rape case registered against BJP leader Narayan Chandel's son Senior BJP leader Narayan Chandel's son booked for rape the victim narrated her ordeal on camera tribal teacher
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें