रायपुर। एक स्कूल की आदिवासी शिक्षिका ने अपने साथ हुई दुष्कर्म की घटना को लेकर प्रेस कान्फ्रेंस की और पूरी घटना की जानकारी दी। बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए शिक्षिका ने छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल पर शादी का वादा कर दो साल तक अनाचार करने की शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का अपराध दर्ज कर लिया है।
बता दें कि रायपुर के महिला थाने ने शून्य के तहत पलाश चंदेल के खिलाफ रेप का अपराध दर्ज किया था। बाद में केस जांजगीर भेज दिया गया। पीड़िता एक स्कूल में स्पोर्ट्स टीचर है। उसने आरोप लगाया है कि पलाश ने शादी का झांसा देकर दो साल तक उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान वह गर्भवती हुई तो मेडिसिन देकर घर में ही उसका अबर्शन कराया। इसके बाद वह शादी से मुकर गया।
पीड़िता ने पुलिस को पूरे साक्ष्य भी सौंप दिए हैं। आरोपी की तलाश कर उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने कई जगह टीम भी भेजी है। लेकिन, एक हफ्ते से अधिक समय हो जाने के बावजूद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई, जिसके बाद पीड़िता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी और अपने परिवार वालों के लिए सुरक्षा की मांग मुख्यमंत्री सहित प्रधानमंत्री से की है। साथ ही न्याय की गुहार लगाई।
इस दौरान पीड़िता ने बताया कि बताया कि नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और उसके बेटे पलाश चंदेल और नेता प्रतिपक्ष के भाई शेखर चंदेल सहित भाजपा से उसे जान का खतरा है। वहीं रिपोर्ट दर्ज होने के बाद लगातार वह और उसके परिजन के साथ रिश्तेदारों को भी केस वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है और प्रताड़ित किया जा रहा है।