Advertisment

छत्तीसगढ़ के इन 9 स्कूलों की मान्यता रद्द: माशिमं ने इस वजह से लिया फैसला, जानें कौन-कौन से स्कूल शामिल

Chhattisgarh Schools Recognition Cancelled: छत्तीसगढ़ की 9 स्कूलों की मान्यता रद्द: माशिमं ने इस वजह से लिया फैसला, जानें कौन-कौन से स्कूल शामिल

author-image
Harsh Verma
Chhattisgarh Schools Recognition Canceled

Chhattisgarh Schools Recognition Cancelled: छत्तीसगढ़ में 9 स्कूलों को मान्यता न मिलने से एक बड़ा झटका लगा है। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने राज्य के 184 स्कूलों में से केवल 175 को मान्यता दी है, जबकि बाकी 9 स्कूलों के आवेदन को मानक पूरा न करने के कारण अस्वीकार कर दिया गया।

Advertisment
रायपुर के 3 स्कूलों की मान्यता रद्द

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने रायपुर के 3 और प्रदेश के कुल 9 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है और इसकी सूची जारी की है। इसमें बताया गया है कि मापदंड का पालन न करने वाले स्कूलों को मान्यता नहीं दी गई। इसमें दुर्ग और कवर्धा के 2-2, महासमुंद और कोरिया के 1-1 स्कूल शामिल हैं। मंडल सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि कुल 184 स्कूलों में से 175 को मान्यता दी गई है।

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार, स्कूलों के पास उपयुक्त भूमि, भवन, संकाय, छात्रों की संख्या के अनुसार बैठक व्यवस्था, पेयजल सुविधा, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, खेल मैदान, प्रसाधन, और शैक्षणिक स्टाफ होना चाहिए। इसके अलावा, अन्य सुविधाओं में फर्नीचर, विद्युत व्यवस्था, वित्तीय प्रबंधन और विद्यार्थियों की सुरक्षा शामिल हैं।

इन स्कूलों को नहीं दी गई मान्यता 
  • रायपुर के ब्लेसिंग उमावि सड्डू, शांति निकेतन पब्लिक उमावि बोरिया कला और वीर छत्रपति शिवाजी प्रोफ़ेसर कॉलोनी।
  • दुर्ग के दीक्षा पब्लिक हाईस्कूल कृष्णा नगर सुपेला, इंडियन पब्लिक स्कूल नंदनी रोड जामुल।
  • कवर्धा के लिटिल फ्लावर हाई स्कूल सैगोना, लक्ष्य पब्लिक स्कूल हाईस्कूल रैतापारा।
  • महासमुंद के आइडियल कॉन्वेंट हाईस्कूल घोड़ारी बिरकोना।
  • कोरिया के कोरिया ज्ञान गंगा हाईस्कूल शिवपुर चरचा।
Advertisment

यह भी पढ़ें: 16 दिसंबर से छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र: चार संशोधन विधेयक प्रस्तुत करेगी सरकार, अनुपूरक बजट भी किया जाएगा पेश

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें