Advertisment

छत्‍तीसगढ़ के स्‍कूलों का बदला समय: 1 अप्रैल से सुबह 7:30 बजे से शुरू होंगी कक्षाएं, इस जिले में DEO ने जारी किया आदेश

Chhattisgarh Balod School Timing Change 2025 Update; छत्‍तीसगढ़ के बालोद जिले में स्‍कूलों का समय बदला गया है। जहां जिला स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, 1 अप्रैल से सभी शासकीय, अशासकीय और अनुदान प्राप्त स्कूलों का समय

author-image
Sanjeet Kumar
School Timing Change

School Timing Change

हाइलाइट्स 

बालोद में बदला सभी स्‍कूलों का समय 

1 अप्रैल से जिले में शुरू होंगे स्‍कूल 

परीक्षा मूल्‍यांकन समय में चेंज नहीं 

School Timing Change: छत्‍तीसगढ़ के बालोद जिले में स्‍कूलों का समय बदला गया है। जहां जिला स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, 1 अप्रैल से सभी शासकीय, अशासकीय (School Timing Change) और अनुदान प्राप्त स्कूलों का समय सुबह 7:30 बजे से 11:30 बजे तक होगा। यह व्यवस्था स्कूल शिक्षा विभाग के 1 सितंबर 2018 के स्टैंडिंग आर्डर के अनुरूप लागू की गई है, जिसे बालोद के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) द्वारा पुनः पुष्टि करते हुए आदेश जारी किया गया है।

Advertisment

बता दें कि अभी प्रदेश में ठंड के समय में बदले गए समय के अनुरूप ही कक्षाएं (School Timing Change) लग रही थी। इसके चलते स्‍कूलों का समय दोपहर के समय था। इसके बाद प्रदेश में सभी कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई थी, इसके चलते स्‍कूलों के समय को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया गया और न ही कोई स्‍कूल के समय को लेकर मांग की गई।

बीईओ और प्राचार्यों को दिए गए निर्देश

Balod DEO Order

सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों (BEO) और स्कूल प्राचार्यों को निर्देश दिया गया है कि वे शासन (School Timing Change) के आदेश के अनुसार स्कूल संचालन की व्यवस्था सुनिश्चित करें। हालांकि, परीक्षाओं और मूल्यांकन का कार्य पहले से निर्धारित समयसारिणी के अनुसार ही संपन्न होगा। इस बदलाव का उद्देश्य छात्रों को गर्मी के मौसम में अधिक सुविधाजनक समय में शिक्षा प्रदान करना है।

ये खबर भी पढ़ें: 9 साल बाद फिर 10 रुपए में नया सफर: पीएम नरेंद्र मोदी मेमू ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी, एक दिन में चार ट्रिप लगाएगी रेल

Advertisment

1 अप्रैल से शुरू हो जाएगा नया सत्र

CG School Timing Change

बता दें कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत 1 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। इसके चलते 1 अप्रैल से ओपचारिक तौर से प्रदेशभर में स्‍कूल खुल जाएंगे। इसी के साथ ही स्‍कूलों के समय (School Timing Change) को लेकर भी अब बात होने लगी है। क्‍योंकि प्रदेश में परीक्षा शुरू होने से पहले ठंडी के चलते दोपहर के समय में स्‍कूल लगते थे। अब अप्रैल-मई में भीषण गर्मी का अहसास होगा। इसी के चलते बालोद में सुबह के समय में स्‍कूल खोलने के आदेश डीईओ ने जारी किए हैं। वहीं प्रदेश में भी समय को लेकर जल्‍द ही राज्‍य सरकार के द्वारा आदेश जारी किया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ का मौसम: रायगढ़-मुंगेली में 41 डिग्री के पार पहुंचा पारा, सरगुजा संभाग में भी पड़ने लगी तेज गर्मी

balod News school timing change Chhattisgarh School Timing
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें