Chhattisgarh School holiday: छत्तीसगढ़ में इस साल दशहरा, दीपावली, शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाश मिलाकर कुल 64 दिनों के लिए स्कूल बंद रहेंगे। डीपीआई ने शिक्षा विभाग को 64 दिनों की छुट्टी का प्रस्ताव भेजा है, जिस पर अब राज्य सरकार विचार करेगी और निर्णय लेगी।
प्रस्ताव के अनुसार, स्कूलों में दशहरा के अवसर पर 7 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक 6 दिनों की छुट्टी रहेगी। इसके अलावा, दीपावली के अवसर पर 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक 6 दिनों की छुट्टी रहेगी। शीतकालीन अवकाश 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक 6 दिनों का होगा, जबकि ग्रीष्माकालीन अवकाश 1 मई से 15 जून तक कुल 46 दिनों का प्रस्तावित है।
यह भी पढ़ें: स्कूल में छात्राओं की बीयर पार्टी: बिलासपुर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, पूछा- क्लासरूम में Bear की बोतल कैसे पहुंची
देखें आदेश-