Advertisment

CG School Education Ambilionth Award : स्कूल शिक्षा विभाग को मिला एमबिलियंथ अवार्ड, सीएम भूपेश बघेल और स्कूल शिक्षा मंत्री ने दी बधाई

CG School Education Ambilionth Award : स्कूल शिक्षा विभाग को मिला एमबिलियंथ अवार्ड, सीएम भूपेश बघेल और स्कूल शिक्षा मंत्री ने दी बधाई,

author-image
Bansal News
CG School Education Ambilionth Award : स्कूल शिक्षा विभाग को मिला एमबिलियंथ अवार्ड, सीएम भूपेश बघेल और स्कूल शिक्षा मंत्री ने दी बधाई

CG School Education Ambilionth Award

रायपुर। निकलर एप्प द्वारा पढ़ाई कराए जाने पर छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग को एमबिलियंथ अवार्ड से स्मानित किया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग को यह अवार्ड नई दिल्ली में दिया गया। यह उपलब्धि मिलने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बधाई दी है। गौरतलब है कि साउथ एशिया में एमबिलियंथ अवार्ड मोबाइल के माध्यम से आम जनता तक तकनीकी का उपयोग कर जीवन सुगम बनाने की दिशा में किए जा रहे नए आयामों को शामिल करता है। इस अवार्ड की शुरुआत साल 2010 से की गई थी। यह सम्मान देने की 12 वीं श्रृंखला है।

Advertisment

publive-image

Ambilionth Award

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 14 नवंबर 2022 को सुघ्घर पढ़वैया कार्यक्रम में भी स्कूलों का आंकलन लांच किए गए निकलर एप्प के माध्यम से बहुत कम समय में किया जा सकेगा। इस टेक्नोलॉजी का उपयोग शिक्षकों के कार्यों को आसान करने हेतु किया जाता है। छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा विभाग और एन आई सी ने भी शिक्षकों के आंकलन संबंधी कार्य को आसान करने के लिए लंबी रिसर्च करते हुए निकलर एप्प का निर्माण किया है।

CG School Education

एप्प के उपयोग के लिए सबसे पहले हमें गूगल प्ले स्टोर में जाकर निकलर एप्प को डाउनलोड करना होता है। स्कूल के यू-डाइस के आधार पर पोर्टल से विद्यार्थियों के लिए क्यू आर कोड वाले कार्ड डाउनलोड कर उसे एक पुठ्ठे में चिपकाना पड़ता है। प्रत्येक विद्यार्थी के लिए इस प्रकार से एक यूनिक कार्ड उनके नाम से देना होता है। इसे आपस में बदलना नहीं चाहिए। यह उस बच्चे के नाम से उसके पास पूरे सत्र में रहना चाहिए।

निकलर एप्प का उपयोग कर बच्चों की उपस्थिति भी ली जा सकती है। इस एप्प के माध्यम से पूछे जाने वाले विभिन्न प्रश्नों के ऑडियो भी बनाकर प्रश्न पूछ सकते हैं। एप्प के उपयोग में कुछ भी दिक्कत आई है तो शिक्षकों के बीच से ही तकनीकी रूप से विशेषज्ञ शिक्षक साथियों ने उनके हेल्प वीडियो बनाकर हमारी सहायता करते हैं। जिससे कक्षा में इसका क्रियान्वित करना आसान हो गया है।

Advertisment
Chhattisgarh School Education Department cg School Education Ambilionth Award CM Bhupesh Baghel and School Education Minister congratulated
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें