CG DEO Transfer: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फैसला लिया है। राज्यभर के स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने और प्रशासनिक कामकाज को बेहतर बनाने के लिए सरकार ने प्रदेशभर के जिला शिक्षा अधिकारियों (District Education Officer – DEO) और खंड शिक्षा अधिकारियों (Block Education Officer – BEO) के तबादले कर दिए हैं। कुल 183 अधिकारियों और कर्मचारियों को नई जगह पदस्थ किया गया है।
रायपुर को मिला नया DEO
इस बड़े फेरबदल में रायपुर (Raipur) जिले के नए DEO के रूप में हिमांशु भारती (Himanshu Bharti) को नियुक्त किया गया है। हिमांशु भारती अब जिले के सरकारी स्कूलों की व्यवस्था, परीक्षा प्रबंधन, शिक्षकों की नियुक्ति, तबादले और गुणवत्ता सुधार जैसे अहम कामकाज की जिम्मेदारी संभालेंगे।
सभी जिलों में तबादले
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में प्रदेश के सभी 33 जिलों के DEO और BEO शामिल हैं। कहीं पुराने अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है तो कहीं नए चेहरों को मौका मिला है। विभाग का कहना है कि इससे प्रशासनिक कामकाज में तेजी आएगी और स्कूल स्तर पर शिक्षकों व छात्रों से जुड़े मुद्दे तेजी से सुलझाए जा सकेंगे।
देखें सूची-