Advertisment

छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव का एक्शन: समीक्षा बैठक में इस जिले के प्रभारी DEO को किया सस्पेंड

CG DEO Suspended: छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव का एक्शन, समीक्षा बैठक में इस जिले के प्रभारी DEO को किया सस्पेंड

author-image
Harsh Verma
CG DEO Suspended

CG DEO Suspended: छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने शासकीय कार्यों में उदासीनता और लापरवाही को लेकर बड़ा कदम उठाया है। मंत्रालय, महानदी भवन (Mahanadi Bhawan) में हुई विभागीय समीक्षा बैठक में शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव (Gajendra Yadav) ने अधिकारियों के कामकाज की समीक्षा करते हुए स्पष्ट कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Advertisment

बैठक में रामानुजगंज-बलरामपुर (Ramanujganj-Balrampur) के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) डीएन मिश्रा (DN Mishra) को निलंबित करने और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur) के डीईओ आरपी मिरे (RP Mire) को शो-कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा दुर्ग पहुंची: सचिन पायलट ने कहा- वोट चोरी बर्दाश्त नहीं करेंगे, BJP को घेरा

बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी

[caption id="" align="alignnone" width="1024"]publive-image छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव[/caption]

Advertisment

बैठक में अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्ले (Renu Pilli), स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी (Siddharth Komal Pardeshi), लोक शिक्षण संचालक ऋतुराज रघुवंशी (Rituraj Raghuvanshi) और समग्र शिक्षा के प्रबंध संचालक संजीव झा (Sanjeev Jha) भी मौजूद रहे। शिक्षा मंत्री ने सभी जिलों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए मॉडल स्कूल (Model Schools) स्थापित करने पर विशेष बल दिया।

मॉडल स्कूलों पर जोर

मंत्री यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि डीएवी (DAV), इग्नाइट (Ignite) और पीएम श्री विद्यालयों (PM Shri Schools) को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे स्कूलों की सूची 10 दिनों के भीतर संचालनालय को भेजी जाए, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।

अधूरे भवन और मरम्मत कार्यों को प्राथमिकता

शिक्षा मंत्री ने भवन विहीन स्कूलों और मरम्मत योग्य भवनों की जानकारी लेते हुए कहा कि जहां भी जरूरत हो, वहां तुरंत भवन निर्माण कराया जाए। डिस्मेंटल योग्य स्कूल भवनों का समाधान जल्द से जल्द किया जाए। साथ ही, लघु मरम्मत और शौचालय मरम्मत कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए।

Advertisment

निःशुल्क सामग्री का समय पर वितरण

बैठक में मंत्री यादव ने स्पष्ट किया कि नए शिक्षा सत्र के साथ ही विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें (Free Textbooks), गणवेश (Uniforms) और साइकिलें (Bicycles) उपलब्ध करा दी जाएं। इसके लिए सभी औपचारिकताएं समय रहते पूरी करनी होंगी।

लापरवाही पर कड़ी चेतावनी

मंत्री यादव ने कहा कि प्रशासनिक कार्यों में उदासीनता स्वीकार्य नहीं है। इसी वजह से मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के जिला शिक्षा अधिकारी आरपी मिरे को शो-कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों को दिए गए। उन्होंने दोहराया कि सरकार की प्राथमिकता बच्चों को बेहतर शिक्षा देना है और इसके लिए विभागीय जवाबदेही तय की जाएगी।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में अवैध रेत खनन का कथित ऑडियो वायरल: कलेक्टर, SDM और विधायक को पैसे देने की बात, 10 लाख की डील से सियासी बवाल

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें