Advertisment

CG School-College Holidays: दशहरा- दिवाली पर 16 दिन स्कूलों की छुट्टी, छत्तीसगढ़ में 64 दिन बंद रहेंगे शैक्षणिक संस्थान

CG School-College Holidays: छत्तीसगढ़ के स्कूलों में 2025-26 में कुल 64 दिन की छुट्टियां रहेंगी। दशहरा और दिवाली पर 8-8 दिन, शीतकालीन अवकाश 8 दिन और ग्रीष्मकालीन अवकाश 46 दिन का होगा।

author-image
BP Shrivastava
CG School-College Holidays

CG School-College Holidays

हाइलाइट्स

  • दशहरे पर 8 दिन बंद रहेंगे स्कूल
  • दिवाली पर 19 से 26 अक्टूबर तक छुट्टी
  • अगले साल ग्रीष्मकालीन अवकाश 46 दिन
Advertisment

CG School-College Holidays: छत्तीसगढ़ के स्कूलों में 2025-26 में कुल 64 दिन की छुट्टियां रहेंगी। दशहरा और दिवाली पर 8-8 दिन, शीतकालीन अवकाश 8 दिन और ग्रीष्मकालीन अवकाश 46 दिन का होगा

जारी आदेश के मुताबिक, दशहरा की छुट्टियां 29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक रहेंगी। इससे पहले 28 सितंबर और 5 अक्टूबर को भी रविवार है। इस तरह लगातार कुल 8 दिन स्कूल बंद रहेंगे। वहीं दिवाली पर भी 6 दिन अवकाश रहेगा। दिवाली की छुट्टी 20 अक्टूबर से शुरू होंगी जो 25 अक्टूबर तक चलेंगी। इन छुट्टियों के आगे और पीछे भी रविवार पड़ रहा है। इसका मतलब दिवाली में भी कुल 8 दिन स्कूल बंद रहेंगे। इस हिसाब से सितंबर- अक्टूबर में बच्चों को खूब मस्ती करने का मौका मिलेगा।

publive-image

देखें, छुट्टियों का आदेश...

publive-image

शीतकालीन छुट्‌टी भी 5 दिन

शीतकालीन अवकाश भी इस बार 22 दिसंबर से 27 दिसंबर तक रहेगा। इसमें भी रविवार शामिल होने से छात्रों को कुल 8 दिन स्कूल से छुट्टी मिलेगी। वहीं, ग्रीष्मकालीन अवकाश अगले साल यानी 2026 में 1 मई से 15 जून तक रहेगा, जो कुल 46 दिन का होगा।

Advertisment
  • दशहरा अवकाश: 29.09.2025 से 04.10.2025 (6 दिन)
  • दीपावली अवकाश: 20.10.2025 से 25.10.2025 (6 दिन)
  • शीतकालीन अवकाश: 22.12.2025 से 27.12.2025 (6 दिन)
  • ग्रीष्मकालीन अवकाश: 01.05.2026 से 15.06.2026 (46 दिन)

ये भी पढ़ें:  CG Chaitanya Baghel: चैतन्य बघेल की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, अब EOW कर रही गिरफ्तारी की तैयारी  

CG IFS Transfer List: छत्तीसगढ़ में 11 उप वन संरक्षकों के तबादले, लक्ष्मण सिंह- दूलेश्वर साहू समेत कई अफसर शामिल

Advertisment

CG IFS Transfer List

CG IFS Transfer List: छत्तीसगढ़ वन विभाग में 11 अफसरों के तबादले किए गए हैं। लक्ष्मण सिंह नया रायपुर, प्रेमलता यादव कोरबा, पुष्पलता टंडन अरण्य भवन समेत कई अधिकारी बदले गए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Chhattisgarh school- college holidays 2025 Dussehra vacation Chhattisgarh Diwali school holidays Chhattisgarh summer vacation winter vacation schools school holiday list 2025 education department order Chhattisgarh school vacation dates
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें