Advertisment

CG School Bus Checking: स्कूल खुलने से पहले इन जिलों में बसों की हुई जांच, 116 में पाई गई गड़बड़ी, 89 के परमिट रद्द

Chhattisgarh (cg) School Bus Checking: छत्तीसगढ़ में स्कूल खुलने से पहले 418 स्कूल बसों की जांच की गई, जिनमें 116 बसें दोषपूर्ण पाई गईं। प्रशासन ने 89 बसों के परमिट रद्द किए और स्कूल संचालकों को चेतावनी दी। जानिए पूरी खबर।

author-image
Shashank Kumar
Chhattisgarh School Bus Checking

Chhattisgarh School Bus Checking

Chhattisgarh School Bus Checking: छत्तीसगढ़ में 16 जून से स्कूल खुल गए हैं। इससे एक दिन पहले रविवार को राजधानी रायपुर और जगदलपुर में प्रशासन पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आया। स्कूल बसों की फिटनेस, दस्तावेजों और चालक-परिचालक के स्वास्थ्य की जांच की गई। रायपुर में हुई जांच में 418 में से 116 बसों में गंभीर खामियां पाई गईं, जिनमें आग से निपटने के संसाधनों की कमी, खराब वाइपर, टायर और ब्रेक जैसी खामियां शामिल थीं। प्रशासन ने साफ निर्देश दिए हैं कि जब तक खामियां दूर नहीं होतीं, तब तक बसों को चलने नहीं दिया जाएगा।

Advertisment

ड्राइवरों की भी हुई मेडिकल जांच

बसों के साथ-साथ उनके ड्राइवर और स्टाफ की मेडिकल जांच भी की गई। इस दौरान कुछ ड्राइवरों में ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, मोतियाबिंद और आंखों की कमजोरी जैसी समस्याएं पाई गईं। इन्हें तत्काल इलाज कराने और नियमित दवा लेने की सलाह दी गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जरूरी दवाएं भी लिखीं और निर्देश दिए कि जो ड्राइवर फिट नहीं हैं, उन्हें बस संचालन से हटाया जाए।

[caption id="attachment_839988" align="alignnone" width="1079"]Chhattisgarh School Bus Checking Chhattisgarh School Bus Checking[/caption]

वसूला गया 18 हजार का जुर्माना 

बसों की जांच (Chhattisgarh School Bus Checking) के दौरान जहां गड़बड़ी मिली, वहां तत्काल 18 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। जिन स्कूलों ने अपनी बसें जांच के लिए नहीं भेजीं, उन्हें ब्लैकलिस्ट करने की तैयारी की जा रही है। अफसरों ने साफ कर दिया है कि यदि तय समय में खामियों को दूर नहीं किया गया, तो बसें सड़क पर ही रोक दी जाएंगी। ये स्कूल संचालकों की जिम्मेदारी मानी जाएगी।

Advertisment

89 बसों के परमिट होंगे रद्द

बस्तर जिले में भी स्कूल बसों की बड़े स्तर पर जांच (Chhattisgarh School Bus Checking) हुई। कुल 130 स्कूल बसों में से केवल 41 ही निरीक्षण के लिए पहुंचीं। इनमें से 5 बसों में HSRP (High Security Registration Plate) नहीं पाया गया। जबकि 89 बसें निरीक्षण में अनुपस्थित रहीं। आरटीओ ने इन सभी बसों के परमिट और फिटनेस सर्टिफिकेट रद्द करने का निर्णय लिया है। साथ ही इन बसों को ब्लैकलिस्टेड कर संबंधित स्कूलों को नोटिस जारी किया जाएगा।

स्कूल बसों में पैनिक बटन और पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य

परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया है कि बिना पैनिक बटन वाली स्कूल बसों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही निजी स्कूलों की बसों के चालकों और परिचालकों का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य किया गया है। अब किसी भी स्कूल बस को बिना इन शर्तों को पूरा किए संचालन की अनुमति नहीं मिलेगी।

ये भी पढ़ें:  CG School Open Update: प्रदेश के स्कूलों में आज से फिर गूंजी घंटी, CM ने बच्चों को दिया ये संदेश, बोले- ‘खूब पढ़ो और...'

Advertisment

नेत्र परीक्षण से लेकर प्रशिक्षण तक, सुरक्षा में कोई समझौता नहीं

स्वास्थ्य विभाग द्वारा चालकों और परिचालकों का नेत्र परीक्षण और संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सभी स्कूल अटेंडेंट्स को एक सप्ताह का प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वास्थ्य प्रमाणपत्र के साथ परिचालक लाइसेंस बनवाने के निर्देश दिए गए हैं। इससे बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।

ये भी पढ़ें:  CG School Marksheet: इस जिले में अब होश में आया प्रशासन, रिजल्ट के एक महिने बाद आज बांटी जाएंगी 5वीं-8वीं की मार्कशीट

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment
CG School Bus Checking स्कूल बस जांच छत्तीसगढ़ RTO Action CG CG Education Safety School Bus Rules India CG Transport Department Jagdalpur School Bus News Chhattisgarh School Bus Checking
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें