Advertisment

सरगुजा में SECL की अमेरा खदान को लेकर बढ़ा विवाद: ग्रामीणों ने मैनेजर और पोकलेन चालक को पीटा, खदान का कर रहे विरोध

Surguja Amera Mining Protest: सरगुजा में SECL की अमेरा खदान को लेकर बढ़ा विवाद, ग्रामीणों ने मैनेजर और पोकलेन चालक को पीटा, खदान का कर रहे विरोध

author-image
Harsh Verma
Surguja Amera Mining Protest

Surguja Amera Mining Protest: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सरगुजा (Sarguja) जिले में SECL (South Eastern Coalfields Limited) की अमेरा खदान (Amera Mine) एक बार फिर सुर्खियों में है। बुधवार को परसोड़ी कला (Parsodi Kala) गांव के पास ग्रामीणों ने माइनिंग कंपनी (Mining Company) के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।

Advertisment

इस दौरान गुस्साए ग्रामीणों ने कंपनी के मैनेजर और पोकलेन चालक (Poklen Operator) की जमकर पिटाई कर दी और कई वाहनों में तोड़फोड़ कर दी।

यह भी पढ़ें: सीएम साय की घोषणा: वृद्धजनों के लिए ‘सियान गुड़ी’ और नए वृद्धाश्रम बनाने का ऐलान, नशामुक्ति रथों को दिखाई हरी झंडी

भूमि अधिग्रहण का आरोप

ग्रामीणों का कहना है कि खदान प्रबंधन जबरन सरकारी और निजी जमीन का अधिग्रहण (Land Acquisition) कर रहा है। उनका आरोप है कि परसोड़ी कला क्षेत्र की शासकीय भूमि में मिट्टी की खुदाई शुरू कर दी गई। इससे नाराज ग्रामीणों ने खदान का काम रुकवाने की कोशिश की और देखते ही देखते प्रदर्शन हिंसक हो गया।

Advertisment

पुलिस में शिकायत दर्ज

पिटाई के शिकार कंपनी मैनेजर और पोकलेन चालक ने लखनपुर (Lakhnapur) थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है और हालात पर नजर बनाए हुए है।

लंबे समय से जारी है विरोध

ग्रामीणों का यह विरोध नया नहीं है। वे कई महीनों से खदान के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि खदान खुलने से उनकी खेती की जमीन बर्बाद होगी, पानी के स्रोत प्रभावित होंगे और प्रदूषण बढ़ेगा। इसके बावजूद खदान का काम लगातार जारी है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने की तैयारी: ओडिशा मॉडल से प्रेरित प्रारूप तैयार, अब DGP राज्य सरकार भेजेंगे

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें