CG SAS Officers Charge: छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने दो विभागों में नई पदस्थापना करते हुए राज्य प्रशासनिक सेवा (SAS ) के दो अफसरों को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है। अरुण कुमार मरकाम को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के साथ ग्रामोद्योग विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया। पहले वे केवल राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग का कार्य देख रहे थे। श्रीकांत वर्मा को खनिज साधन विभाग के साथ गृह और जेल विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
सरकार द्वारा जारी आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं। नई जिम्मेदारियों के तहत दोनों अफसर संबंधित विभागों में योजनाओं और कार्यक्रमों की निगरानी करेंगे तथा शासन की नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान देंगे।
देखें आदेश….
ये भी पढ़ें: CG BJP Politics: पद से हटाए जाने के बाद रवि भगत बोले- वीडियो जारी करने का अफसोस नहीं, DMF को लेकर सवाल उठाता रहूंगा