Chhattisgarh Sarkari Naukri: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सरकारी नौकरी पाने का अवसर आया है. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
यह भर्ती एकीकृत बाल विकास परियोजना नगरी के तहत आंगनबाड़ी केंद्र बेलरगांव चालीपारा में की जाएगी। इच्छुक महिला उम्मीदवार 23 जनवरी तक अपना आवेदन जमा कर सकती हैं।
आवेदन के लिए आवेदिका का उसी ग्राम और वार्ड की निवासी होना आवश्यक है।
क्या है शैक्षणिक योग्यता ?
साथ ही, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास होनी चाहिए। उम्मीदवार की आयु 18 से 44 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जन्म प्रमाण पत्र और मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड की अंकसूची आयु और शैक्षणिक योग्यता की पुष्टि के लिए मान्य होंगे।
आवेदन पत्र सीधे या पंजीकृत डाक के माध्यम से जमा किया जा सकता है। जानकारी और नियुक्ति नियमावली के लिए संबंधित कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
CG SI भर्ती परीक्षा के लिए फ्री कोचिंग: सब इंस्पेक्टर बनने का सपना देख रहे युवाओं को रविवि में निशुल्क सिखा रहे
छत्तीसगढ़ में अब सब इंस्पेक्टर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अब गरीब वर्ग के युवा भी एसआई बन सकेंगे। उनकी तैयारी कराने के लिए अब पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय कैंपस में चल रहे यूजीसी कोचिंग सेंटर में सुविधा दी गई है।
इस सेंटर में सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती (CG Police Bharti) की तैयारी कराने निशुक्ल कोचिंग (Free Coaching) की शुरूआत हो गई है। 6 जनवरी 2025 से शुरू हुई एसआई भर्ती कोचिंग में युवा आवेदन देकर तैयारी कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन विश्वविद्यालय कला भवन के यूजीसी कोचिंग सेंटर से ले सकते हैं।
सेंटर में हर वर्ग के युवाओं को करा रहे तैयारी
छत्तीसगढ़ में एसआई भर्ती (CG Police Bharti) के लिए हर वर्ग के युवा तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में जो युवा आर्थिक रूप से कमजोर हैं, ऐसे युवाओं को कोचिंग में एसआई बनने के लिए तैयारी करने का अच्छा मौका है।
कोचिंग सेंटर (Free Coaching) के अधिकारी बताते हैं कि एसआई भर्ती (SI Bharti 2025) को लेकर लिखित परीक्षा की तैयारी कराई जाती है। इस कोचिंग सेंटर में हर वर्ग के युवा पढ़ाई कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें…