Advertisment

सक्ति के ग्राम मलदा में दर्दनाक हादसा: डेढ़ साल के मासूम शिवांश की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम

Sakti Drowning Death: सक्ति के ग्राम मलदा में दर्दनाक हादसा, डेढ़ साल के मासूम शिवांश की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम

author-image
Harsh Verma
Sakti Drowning Death

Sakti Drowning Death: सक्ति जिले (Sakti District) के हसौद थाना क्षेत्र (Hasaud Police Station Area) के ग्राम मलदा (Gram Malda) में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। डेढ़ साल का मासूम शिवांश कश्यप (Shivansh Kashyap) घर के पीछे बने कचरा फेंकने वाले गड्ढे (Garbage Pit) में गिर गया। गड्ढे में बारिश का पानी भरा हुआ था, जिसकी वजह से मासूम की डूबने से मौत हो गई।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Raipur Crime News: चरित्र शंका को लेकर पति ने पत्नी की रॉड से की हत्या, थाने पहुंचकर किया सरेंडर

दोपहर से लापता था बच्चा

[caption id="" align="alignnone" width="602"]publive-image इसी पानी से भरे गड्ढे में तैरती हुई मिली लाश[/caption]

जानकारी के मुताबिक, बच्चा दोपहर करीब 12 बजे से लापता था। परिवार ने आसपास के इलाकों में उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन काफी देर तक कोई पता नहीं चल सका। परिजनों को तब बड़ा सदमा लगा जब बच्चे की लाश घर के पीछे पानी से भरे गड्ढे में तैरती हुई मिली।

Advertisment

पुलिस ने मर्ग कायम कर शव परिजनों को सौंपा

घटना की जानकारी मिलते ही हसौद थाना पुलिस (Hasaud Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर मासूम के शव को पोस्टमार्टम (Post-mortem) के लिए भेजा। मेडिकल प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना से पूरे घर और गांव में मातम का माहौल है।

मासूम की मौत से गमगीन गांव

शिवांश कश्यप की मौत ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीण इस घटना को बेहद दुखद बताते हुए प्रशासन से ऐसे खतरनाक गड्ढों को भरवाने की मांग कर रहे हैं। यह हादसा इस बात की चेतावनी भी है कि छोटे बच्चों को खुले गड्ढों और जलभराव वाली जगहों से दूर रखना बेहद जरूरी है।

यह भी पढ़ें: Bilaspur High Court: हाईकोर्ट ने सहायक आरक्षक और DSF जवानों की सुविधाओं संबंधी याचिका खारिज की, कहा- यह सर्विस मैटर

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें