Advertisment

CG Govt Budget 2024-25: छत्‍तीसगढ़ सरकार ने दूसरे बजट की शुरू की तैयारी, 1.60 करोड़ के बजट में नए प्रस्‍ताव नहीं होंगे

CG Govt Budget 2024-25: छत्‍तीसगढ़ सरकार ने दूसरे बजट की शुरू की तैयारी, 1.60 करोड़ के बजट में नए प्रस्‍ताव नहीं होंगे

author-image
Sanjeet Kumar
CG Govt Buget 2024-25

CG Govt Buget 2024-25

CG Govt Budget 2024-25: छत्‍तीसगढ़ विष्‍णुदेव साय सरकार के दूसरे बजट की तैयारी शुरू हो गई है। वित्‍त विभाग के द्वारा सभी विभागों को बजट के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सभी विभागों से कहा गया है कि वे अपने विभाग के बजट में 8 प्रतिशत बढ़ोतरी करके प्रस्‍ताव भेजें। इस बढ़ोतरी के साथ ही साय सरकार का बजट औसतन एक लाख 60 हजार करोड़ रुपए तक का माना जा रहा है।

Advertisment

बता दें कि वित्त विभाग ने 2025-26 (CG Govt Budget 2024-25) के बजट के लिए सीमा तय कर दी गई है। वित्त विभाग उपसचिव के द्वारा सभी विभागों के एसीएस, प्रमुख सचिवों और सचिवों को पत्र जारी किया गया है। इसी के साथ ही स्‍पष्‍ट कहा है कि नए प्रस्‍ताव के रूप में बजट में नए प्रस्‍ताव को शामिल नहीं किया जाएगा।

विभागों से मांगी गई टैक्‍स संबंधी जानकारी

सरकार के द्वारा टैक्‍स संबंधी जानकारी मांगी गई है। इसमें राज्य शासन के सभी टैक्‍स की आय से होने वाले विकास और अन्‍य कल्‍याणकारी निधियों के बारे में स्‍पष्‍ट रूप से उल्‍लेख करने के लिए कहा गया है। ग्रामीण विकास निधि, ऊर्जा विकास निधि, शाला विकास निधि, केंद्रीय सड़क निधि आदि से ट्रांसफर्ड राशि व्यय के लिए कई विभागों के बजट में योजनाओं की निधि में अंतरित की जाने वाली राशि है।

ये खबर भी पढ़ें: Delhi: केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah लेंगे हाई लेवल बैठक, नक्सल प्रभावित राज्यों के सीएम होंगे शामिल

Advertisment

बजट में अलग से भेजा जाए प्रस्‍ताव

जो बजट (CG Govt Budget 2024-25) का निर्धारण किया जाना है, उसको लेकर भी गाइडलाइन जारी की गई है। बजट में राजस्व व्यय व पूंजीगत व्यय का सही वर्गीकरण किया जाए। वित्त निर्देश 13 मई, 2011 की नई सेवा, सेवा के नए साधन की वित्तीय सीमा व व्यय के नए मद, सेवाओं की परिभाषा, वित्तीय सीमा को ध्यान में रखना। नवीन व्यय के प्रस्ताव को पूर्ण औचित्य व अलग से नस्ती में वित्त विभाग की सहमति के लिए पेश किया जाए। नए व्यय के मद को बजट प्रस्ताव में अलग से शामिल करने के लिए भेजा जाए।

ये खबर भी पढ़ें: Navratri Special Cocunut Kheer: नवरात्रि के उपवास में खाएं हेल्दी कोकोनट खीर, मलाई के साथ देती है शानदार टेस्ट

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News CG Politics cg politics news sai government cg budget 2024 CG Govt Buget 2024-25
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें