Advertisment

साय कैबिनेट बैठक: परिषद में आज धान खरीदी, ओबीसी सर्वे और महापौर पद के डायरेक्‍ट चुनाव कराने पर होगी खास चर्चा

Sai Cabinet Meeting: परिषद में आज धान खरीदी, ओबीसी सर्वे और महापौर पद के डायरेक्‍ट चुनाव कराने पर होगी खास चर्चा

author-image
Sanjeet Kumar
Sai Cabinet Meeting

Sai Cabinet Meeting

Sai Cabinet Meeting: दिवाली से पहले छत्‍तीसगढ़ में साय कैबिनेट की बैठक आयोजित की जा रही है। बैठक आज 28 अक्‍टूबर को नया रायपुर मंत्रालय बैठक होगी। बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इसी के साथ ही आज नई उद्योग नीति को हरी झंडी मिल सकती है।

Advertisment

वहीं धान खरीदी और राज्‍य उत्‍सव की तैयारियों पर भी विस्‍तार से चर्चा की जा सकती है। इसी के साथ ही राजनीतिक गलियारों से ओबीसी सर्वे रिपोर्ट और महापौर चुनाव डायरेक्‍ट कराए जाने को लेकर भी चर्चा की जाना है। इस पर भी मंत्री परिषद (Sai Cabinet Meeting) की बैठक में चर्चा के बाद बड़ा निर्णय हो सकता है।

निकाय चुनाव को लेकर भी होगी चर्चा 

छत्‍तीसगढ़ सरकार (Sai Cabinet Meeting) दिवाली से पहले कई अहम फैसले इस बैठक में लेने वाली है। बैठक में छत्तीसगढ़ की नई उद्योग नीति को मिल हरी झंडी मिल सकती है। धान खरीदी और राज्य उत्सव की तैयारियों पर भी विस्‍तार से चर्चा की जाएगी। ओबीसी सर्वे रिपोर्ट पर भी मुहर लगने की बात कही जा रही है। इसी के साथ ही निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ कराने पर भी विचार विमर्श किया जा सकता है। महापौर चुनाव डायरेक्ट कराए जाने पर भी विचार किया जाएगा।

14 नवंबर से शुरू होगी धान खरीदी

छत्तीसगढ़ सरकार की कैबिनेट बैठक (Sai Cabinet Meeting) मंत्रालय में दोपहर 12 बजे के बाद होगी। इसमें प्रदेश के 28 लाख श्रमिकों का प्रस्‍ताव है, जिस पर मुहर लग सकती है। प्रदेश में धान खरीदी 14 नवंबर से शुरू होगी, जो कि 31 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी।

Advertisment

समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को लेकर पंजीयन कराया जा रहा है। पंजीयन की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर है। धान खरीदी का लक्ष्‍य 160 लाख टन तय किया गया है। इसके लिए सभी उपार्जन केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक कांटे का उपयोग किया जाएगा। धान खरीदी 4.02 लाख गठान नए जूट बारदाना की प्रदेश के खरीदी केंद्रों पर भेजने के लिए स्वीकृति किए गए हैं। धान खरीदी के लिए कुल 8 लाख गठान बारदानों की आवश्‍यक होगी।

ये खबर भी पढ़ें: दुर्ग में डकैती का मामला: दंपती को घर में बंधक बनाकर ज्‍वेलरी ले उड़े थे डकैत, एक आरोपी इंदौर से अरेस्‍ट; 3 आरोपी फरार

सहकारी समिति के ऑपरेटर

डांटा एंट्री ऑपरेटर (Sai Cabinet Meeting) को लेकर भी सरकार ने अहम फैसला लिया है। सहकारी समिति के ऑपरेटर को 18 हजार 420 रुपए के हिसाब से 12 महीने का मानदेय जारी किया जाएगा। इसी के साथ ही 60 करोड़ 54 लाख रुपए जारी किए जाएंगे।

Advertisment

इसी के साथ ही पंचायत शिक्षक जिनका निधन हो चुका है, उनके आश्रितों पर अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी। साय सरकार 49 राजनीतिक आंदोलन से जुड़ी FIR को वापस ली जाएगी। कैबिनेट में तय हुआ है कि कोर्ट से ये केस वापस लिए जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें: धनतेरस पर गोल्ड खरीदना क्या होगा फायदे का सौदा: दोपहर 12 से पहले और बाद में बदल जाते हैं सोने के दाम, जानें आज के रेट

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News CG Politics cg politics news Chhattisgarh Cabinet Meeting Sai Cabinet Meeting cg Panchayat elections cg civic elections sai sarkar CG OBC Survey Report cg sai govt
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें