Chhattisgarh Agricultural Extension Officers: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल से राज्य में 321 नए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की नियुक्ति का मामला अब सुलझ गया है। वित्त विभाग ने इन अधिकारियों की नियुक्ति के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। कृषि मंत्री राम विचार नेताम के निर्देश पर, कृषि विभाग ने व्यापम द्वारा जारी सूची के आधार पर सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेज़ सत्यापन की प्रक्रिया शुरू करने का नोटिस जारी कर दिया है।
दस्तावेजों का सत्यापन 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर (Chhattisgarh Rural agriculture extension officers) लाभांडी रायपुर स्थित राज्य कृषि प्रबंधन एवं विस्तार प्रशिक्षण संस्थान समिति में होगा। सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, अभ्यर्थियों की नियुक्ति के आदेश जारी किए जाएंगे।
321 ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की होगी नियुक्ति, 30सितंबर से शुरू होगा अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन#raipur #ChhattisgarhNews #CGNews #Ruralagriculture #extensionofficers #verification #candidates pic.twitter.com/sRAPIINlpb
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) September 26, 2024
रिजल्ट के बाद भी रुक गई थी नियुक्ति
इसमें खास बात है कि कृषि विभाग के अंतर्गत ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापमं) ने 4 फरवरी को प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की थी, जिसका परिणाम मार्च में घोषित किया गया।
तब से सफल अभ्यर्थी अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और कृषि मंत्री श्री राम विचार नेताम की सक्रिय पहल के चलते यह लंबित मामला आखिरकार सुलझ गया और वित्त विभाग ने विधिवत इस नियुक्ति प्रक्रिया के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है।
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में श्रमिकों का महंगाई भत्ता बढ़ा: 1 अक्टूबर से लागू होंगी नई दरें, इन मजदूरों को मिलेगा इतना मासिक वेतन
वेरिफिकेशन के लिए ये जरूरी (Chhattisgarh Agricultural Extension Officers)
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने युवाओं की शासकीय सेवाओं में भर्ती की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ा दिया है। शासकीय विभागों में खाली पदों को भरने के लिए पदों की स्वीकृति (Cg Finance Department) और विज्ञापन जारी करने के साथ-साथ, सरकार लंबित मामलों के समाधान में भी गंभीरता से जुटी हुई हैं।
ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन निर्धारित तिथियों में कम्बाइंड रैंकिंग के आधार पर, सुबह 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक किया जाएगा। अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के समय अपने मूल प्रमाण पत्र और उनकी दो स्वयं प्रमाणित कॉपियों के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी https://agriportal.cg.nic.in/ पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें- CG Monsoon Update: छत्तीसगढ़ में आज कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना, कल से बरसात की तीव्रता में आएगी कमी