Advertisment

छत्तीसगढ़ के प्रथम DGP मोहन शुक्ला का निधन: 85 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, CGPSC के भी रह चुके हैं पहले चेयरमैन

Retired IPS Mohan Shukla Passes Away: छत्तीसगढ़ के प्रथम DGP मोहन शुक्ला का निधन, 85 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, CGPSC के भी रह चुके हैं पहले चेयरमैन

author-image
Harsh Verma
Retired DGP Mohan Shukla

Retired IPS Mohan Shukla Passes Away: छत्तीसगढ़ के पहले पुलिस महानिदेशक मोहन शुक्ला का आज सुबह निधन हो गया। उनकी उम्र 85 वर्ष थी, और उन्होंने भोपाल में अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 12 बजे भोपाल में किया गया।

Advertisment

मोहन शुक्ला छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद 1 नवंबर 2000 को राज्य के पहले डीजीपी बने थे। उन्होंने 26 मई 2001 तक पुलिस विभाग का नेतृत्व किया। सेवानिवृत्त होने के बाद वह भोपाल के वैशाली नगर में निवास करते थे।

2001 से 2004 तक छत्तीसगढ़ पीएससी के अध्यक्ष रहे

Retired DGP Mohan Shukla: छत्तीसगढ़ के प्रथम DGP का निधन, भोपाल में ली  अंतिम सांस, CGPSC के प्रथम अध्यक्ष भी रह चुके... | Retired DGP Mohan Shukla:  Chhattisgarh's first DGP passed away,

ज्ञात रहे कि मोहन शुक्ला सेवानिवृत्ति के बाद भोपाल में ही रहने लगे थे। उन्हें छत्तीसगढ़ का पहला डीजीपी बनने का सम्मान मिला था। तत्कालीन मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने उन्हें वीआरएस देकर आईपीएस रामलखन सिंह को नया डीजीपी नियुक्त किया था।

इसके बाद शुक्ला को छत्तीसगढ़ पीएससी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया, और वे 2001 से 2004 तक इस पद पर रहे। वे मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में एसपी भी रह चुके थे, और उन्हें ईमानदार आईपीएस अधिकारी के रूप में जाना जाता था।

Advertisment
मोहन शुक्ला के बेटे ने कर लिया था सुसाइड

[caption id="" align="alignnone" width="501"]publive-image तुषार शुक्ला ने अक्टूबर 2024 में भोपाल स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली थी[/caption]

दूसरी ओर, मोहन शुक्ला के बेटे तुषार शुक्ला ने अक्टूबर 2024 में भोपाल स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली थी। तुषार शुक्ला 54 वर्ष के थे और वे पिछले कुछ वर्षों से डिप्रेशन से जूझ रहे थे। वे अपनी पत्नी और बेटे के साथ भोपाल के कमला नगर में रहते थे।

यह भी पढ़ें: CG News: EVM की सुरक्षा कर रहे कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली, स्ट्रांग रूम में लगी थी आरक्षक की ड्यूटी

Advertisment

छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला: 27 डॉक्टर किए गए बर्खास्त, विभागीय जांच के भी आदेश

CG Doctors Dismissed

CG Doctors Dismissed: रायपुर में लंबे समय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित 27 चिकित्सा अधिकारियों और विशेषज्ञ चिकित्सकों के खिलाफ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने उनकी सेवाएं समाप्त कर दी हैं... यहां पढ़ें पूरी खबर

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें