Advertisment

छत्तीसगढ़ रेरा का सख्त फैसला: फ्लैट न देने पर प्रमोटर को आवंटी को 28.71 लाख रुपये ब्याज सहित लौटाने का आदेश

Chhattisgarh RERA Order: छत्तीसगढ़ रेरा का सख्त फैसला, फ्लैट न देने पर प्रमोटर को आवंटी को 28.71 लाख रुपये ब्याज सहित लौटाने का आदेश

author-image
Harsh Verma
Chhattisgarh RERA Order

Chhattisgarh RERA Order: छत्तीसगढ़ रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (RERA) ने रियल एस्टेट क्षेत्र में उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए एक अहम निर्णय लिया है। दुर्ग जिले के कोहका क्षेत्र में स्थित आशीर्वाद अपार्टमेंट (Ashirwad Apartment) परियोजना में फ्लैट न देने पर प्रमोटर को उपभोक्ता को ₹28.71 लाख की राशि ब्याज सहित लौटाने का निर्देश दिया गया है।

Advertisment

दो साल बाद भी नहीं मिला पजेशन

यह मामला तब सामने आया जब यह पाया गया कि फ्लैट बुकिंग के दो साल बाद भी संबंधित आवंटी को फ्लैट का पजेशन (Possession) नहीं दिया गया। निर्माण कार्य अधूरा था और कोई निश्चित समयसीमा भी तय नहीं की गई थी। इससे उपभोक्ता को मानसिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ा।

रेरा ने माना प्रमोटर की लापरवाही

रेरा ने अपने आदेश में साफ किया कि प्रमोटर की लापरवाही न केवल अनुबंध के उल्लंघन की श्रेणी में आती है, बल्कि यह रेरा एक्ट (RERA Act) के नियमों का भी उल्लंघन है। प्रमोटर को ₹23.71 लाख मूलधन और ₹5 लाख ब्याज सहित कुल ₹28.71 लाख की राशि वापस लौटाने का आदेश दिया गया है।

रेरा के रजिस्ट्रार ने मीडिया से बातचीत में कहा, "रेरा का उद्देश्य यही है कि हर होम बायर (Home Buyer) को उसका घर समय पर मिले। इस आदेश के माध्यम से हम यह स्पष्ट संदेश दे रहे हैं कि उपभोक्ताओं के साथ किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।"

Advertisment

उपभोक्ता रहें सतर्क और करें शिकायत दर्ज

इस फैसले के साथ रेरा ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे सजग रहें और यदि किसी भी तरह की अनियमितता का सामना करें तो रेरा पोर्टल (RERA Portal) पर जाकर समय रहते शिकायत दर्ज करें। यह आदेश उन हजारों खरीदारों के लिए भी एक सकारात्मक उदाहरण बनेगा जो अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Raipur Gitti Price Hike: आम आदमी को बड़ा झटका, मकान बनाना हुआ और महंगा, बढ़ गए गिट्टी के दाम

यह भी पढ़ें: महतारी वंदन योजना की 16वीं किश्त जारी: 648 करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर, 69 लाख महिलाओं को फिर मिला आर्थिक संबल

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें