Advertisment

बीजेपी MLA रेणुका सिंह के ‘सरकार में रावण’ वाले बयान पर घमासान: टीएस सिंहदेव ने किया समर्थन, जानें क्या कहा?

TS Singh Deo: बीजेपी MLA रेणुका सिंह के ‘सरकार में रावण’ वाले बयान पर घमासान, टीएस सिंहदेव ने किया समर्थन, जानें क्या कहा?

author-image
Harsh Verma
TS Singhdev

TS Singhdev

TS Singh Deo: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की सोनहत (Sonhat) विधानसभा सीट से भाजपा (BJP) विधायक रेणुका सिंह (Renuka Singh) एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। विजयादशमी के अवसर पर रावण दहन (Ravan Dahan) के दौरान मंच से संबोधन में उन्होंने कहा, "सरकार में भी रावण है"। इस बयान के बाद सियासी गलियारों में गर्मी बढ़ गई।

Advertisment

रेणुका सिंह का यह बयान जहां एक ओर विपक्ष के लिए हमले का मौका बन गया, वहीं दूसरी ओर इसे कुछ नेताओं ने गहराई से समझने की सलाह दी। बयान को लेकर सोशल मीडिया पर भी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।

यह भी पढ़ें: रायपुर में कारोबारी के फ्लैट में घुसकर लूट: नकाबपोशों ने गन प्वाइंट पर डेढ़ करोड़ की चांदी लूटी, CCTV का DVR भी साथ गए

[caption id="" align="alignnone" width="579"]publive-image बीजेपी विधायक रेणुका सिंह बोलीं "सरकार और समाज दोनों में है रावण"[/caption]

Advertisment

पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का समर्थन

पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव (TS Singhdeo) ने इस विवादित बयान का समर्थन करते हुए कहा कि रेणुका सिंह ने जो कहा, वह सही परिप्रेक्ष्य में है। उन्होंने कहा, "अच्छाई और बुराई हम सबके अंदर होती है। राम और रावण एक समय के प्रतीक हैं, आज की प्रासंगिकता हमारे भीतर है।"

टीएस सिंहदेव का कहना है कि हर व्यक्ति अपने भीतर की बुराई को जीतने का प्रयास करता है, और रेणुका सिंह ने इसी व्यापक सोच से यह बात कही है।

गुण और अवगुण हर जगह मौजूद- सिंहदेव

टीएस सिंहदेव ने आगे कहा कि शासन हो या समाज, गुण और अवगुण हर जगह होते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह बयान कोई सीधा हमला नहीं बल्कि आत्मविश्लेषण का संकेत है, और राजनीति को इससे कुछ सीखने की जरूरत है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: बिलासपुर में 3 मंजिला अवैध बिल्डिंग में चल रहा था OYO होटल: बोर्ड हटाकर बिना अनुमति हो रहा था संचालन, निगम ने किया सील

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें