Advertisment

धर्म परिवर्तन से पहले देना होगा नोटिस: छत्तीसगढ़ में धार्मिक स्वतंत्रता कानून की तैयारी, जबरन धर्मांतरण पर होगी कड़ी सजा

Chhattisgarh Religion Conversion Law: छत्तीसगढ़ में धार्मिक स्वतंत्रता कानून लाने की तैयारी, धर्म परिवर्तन से पहले 60 दिन की सूचना अनिवार्य, उल्लंघन पर जेल और जुर्माने का प्रावधान।

author-image
Shashank Kumar
Chhattisgarh Religion Conversion Law Religious Freedom

Chhattisgarh Religion Conversion Law Religious Freedom

Chhattisgarh Religion Conversion Law Religious Freedom: छत्तीसगढ़ में अब धर्म परिवर्तन (Religious Conversion Law) का रास्ता आसान नहीं रहेगा। राज्य सरकार एक ऐसा कानून बना रही है जिसके तहत किसी भी व्यक्ति को धर्म परिवर्तन से 60 दिन पहले प्रशासन को लिखित सूचना देनी होगी। इसके साथ ही जबरन, प्रलोभन देकर या धोखे से धर्म बदलवाने पर कड़ी सजा (strict punishment) और जेल का प्रावधान किया जाएगा। गृहमंत्री विजय शर्मा ने इस कानून का मसौदा तैयार करवाने के लिए अब तक 52 बैठकें कर ली हैं और इसे आगामी विधानसभा सत्र में पेश किया जाएगा।

Advertisment

छत्तीसगढ़ में नया कानून होगा लागू

धार्मिक स्वतंत्रता (Freedom of Religion Act) सुनिश्चित करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने ओडिशा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत 9 राज्यों के धर्मांतरण कानूनों का गहन अध्ययन किया है। अधिकारियों की एक समिति ने इन राज्यों के कानूनों की तुलना कर राज्य के लिए उपयुक्त प्रावधानों का मसौदा तैयार किया है। इसका उद्देश्य छत्तीसगढ़ के जनजातीय और ग्रामीण इलाकों में तेजी से हो रहे धर्म परिवर्तन पर प्रभावी नियंत्रण लगाना है।

Chhattisgarh Religion Conversion Law

आदिवासी क्षेत्रों में बढ़ रहे विवाद के चलते कानून की तैयारी

राज्य के बस्तर, नारायणपुर, जशपुर और रायगढ़ जैसे आदिवासी बहुल इलाकों में पिछले कुछ वर्षों में धर्म परिवर्तन के मामलों में तेजी आई है। खासकर ईसाई धर्म में हो रहे धर्मांतरण (Christian Conversion) ने सामाजिक तनाव को जन्म दिया है। बस्तर के नारायणपुर में तो यह विवाद कई बार गुटीय संघर्ष (communal conflict) का रूप ले चुका है, जिसमें आदिवासी समाज दो धड़ों में बंट गया है। अब सरकार इसे गंभीरता से लेते हुए सख्त कानून लाने जा रही है ताकि शांति और सामाजिक समरसता बनी रहे।

कानून में होगा स्पष्ट प्रावधान, उल्लंघन पर होगी जेल

सरकार के प्रस्तावित कानून (Chhattisgarh Religion Conversion Law) में यह साफ होगा कि कोई भी व्यक्ति धर्म परिवर्तन से 60 दिन पहले जिला प्रशासन को इसकी जानकारी देगा। यदि कोई व्यक्ति बिना जानकारी दिए धर्म बदलता है या जबरन, प्रलोभन देकर अथवा धोखाधड़ी से किसी का धर्म बदलवाता है, तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी और दोषी पाए जाने पर जेल (imprisonment) और जुर्माने (penalty) की सजा होगी।

Advertisment

यह विधेयक विधानसभा में पारित होने के बाद राज्यपाल को भेजा जाएगा और उनकी मंजूरी (Governor's Approval) के बाद इसे अधिसूचित किया जाएगा। इससे पहले सरकार जनता के बीच इस कानून के प्रावधानों को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाएगी, ताकि कोई भी व्यक्ति बिना जानकारी दिए धर्मांतरण न करे और सामाजिक तनाव की स्थिति न बने।

ये भी पढ़ें:  बिलासपुर हाई कोर्ट में नौकरी का सुनहरा अवसर, इतने पदों पर निकली भर्ती, जानें

ईसाई और हिंदू संगठन आमने-सामने

इस प्रस्तावित कानून को लेकर राज्य में एक ओर जहां हिंदू संगठनों ने इसका समर्थन किया है, वहीं ईसाई समुदाय ने इसे अपनी धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला बताया है। दोनों पक्षों में इस पर गहरा मतभेद (religious tension) है। सरकार का कहना है कि यह कानून केवल अनुचित तरीके से धर्म परिवर्तन रोकने के लिए है, किसी की धार्मिक स्वतंत्रता को बाधित करने के लिए नहीं।

Advertisment

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।

CG Drug Smuggler Property Seized: राजनांदगांव में गांजा तस्कर की 4 करोड़ की संपत्ति जब्त, SAFEMA कोर्ट का बड़ा फैसला

Chhattisgarh Rajnandgaon Drug Smuggler Property Seized

Chhattisgarh Drug Smuggler Property Seized: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के राजनांदगांव जिले में मादक पदार्थ तस्करी (drug trafficking) के खिलाफ एक बड़ी और कड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस और SAFEMA कोर्ट, मुंबई (SAFEMA Court Mumbai) के संयुक्त प्रयास से एक कुख्यात गांजा तस्कर की करीब 4 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जब्त (Property Seized) कर ली गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

Advertisment
anti conversion law Christian conversion forced conversion Religious Conversion Law Chhattisgarh Freedom of Religion Act Tribal Areas Conversion Baster Conflict Government Ordinance Law Draft Religious Conflict Chhattisgarh Chhattisgarh Religious Freedom Law 2025 Forced Conversion Chhattisgarh धर्म परिवर्तन कानून छत्तीसगढ़ Anti Conversion Law India Religious Conversion Notice Bastar Christian Conversion Hindu Christian Conflict Chhattisgarh धर्मांतरण कानून भारत Tribal Conversion Issue Religious Law Chhattisgarh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें