Advertisment

छत्तीसगढ़ में रजिस्ट्री हुई पूरी तरह डिजिटल: अब सीधे मोबाइल पर मिलेंगे दस्तावेज, इस ऐप के जरिए ले सकेंगे सभी जानकारी

CG Digital Registry: छत्तीसगढ़ में रजिस्ट्री हुई पूरी तरह डिजिटल, अब सीधे मोबाइल पर मिलेंगे दस्तावेज, इस ऐप के जरिए ले सकेंगे सभी जानकारी

author-image
Harsh Verma
CG Digital Registry

CG Digital Registry: छत्तीसगढ़ में पंजीयन कार्यालयों ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए रजिस्ट्री प्रक्रिया को पूरी तरह पेपरलेस (Paperless) बना दिया है। इसका मतलब यह है कि अब जमीन या संपत्ति की रजिस्ट्री के बाद किसी भी दस्तावेज़ की हार्ड कॉपी लेने की जरूरत नहीं होगी। नई व्यवस्था में ये दस्तावेज़ ईमेल (Email), व्हाट्सएप (WhatsApp) या डीजी लॉकर (DigiLocker) के माध्यम से सीधे पक्षकारों को भेजे जाएंगे।

Advertisment

यह भी पढ़ें: ‘राधे-राधे’ बोलने पर प्रिंसिपल ने पीटा: CG के मदर टेरेसा स्कूल में 3 साल की बच्ची के मुंह पर टेप चिपकाया, डंडे से मारा

ईमेल या व्हाट्सएप नहीं? चिंता की कोई बात नहीं

राज्य सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया है कि जिन पक्षकारों के पास स्मार्टफोन या इंटरनेट की सुविधा नहीं है, उन्हें पंजीयन कार्यालय से ही हार्ड कॉपी उपलब्ध कराई जाएगी। यह व्यवस्था पूरे राज्य में जल्द लागू की जा रही है ताकि कोई भी व्यक्ति इस डिजिटल व्यवस्था से वंचित न रह जाए।

Chhattisgarh Registration Office

फर्जीवाड़े पर लगेगी लगाम

नया सिस्टम सुरक्षा के लिहाज़ से भी बेहद मजबूत है। अब रजिस्ट्री के लिए ई-केवाईसी (e-KYC) और आधार वेरिफिकेशन (Aadhaar Verification) अनिवार्य कर दिया गया है। इससे फर्जी दस्तावेज़ या पहचान से होने वाली रजिस्ट्री को रोका जा सकेगा।

Advertisment

पंजीयन विभाग ने "सुगम ऐप" बनाया

पंजीयन विभाग ने "सुगम ऐप" (Sugam App) की मदद से जमीन की लोकेशन, रकबा, खसरा (Khasra), नक्शा (Map) आदि की जानकारी मोबाइल पर उपलब्ध कराने की सुविधा भी शुरू की है। इससे दस्तावेज़ों की जांच और फील्ड वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पहले से कहीं अधिक आसान हो गई है।

रजिस्ट्री ड्राफ्ट पहले ही देख सकेंगे पक्षकार

नई व्यवस्था में पक्षकार अब रजिस्ट्री का ड्राफ्ट ईमेल या मोबाइल पर पहले ही प्राप्त कर सकते हैं। इससे अगर दस्तावेज़ में कोई गलती हो, तो समय रहते उसमें सुधार भी कराया जा सकेगा।

संपत्ति पंजीकरण के लिए क्या करें और क्या न करें

डीजी लॉकर से कभी भी डाउनलोड करें डिजिटल दस्तावेज

अगर आपके आधार कार्ड से डीजी लॉकर जुड़ा है, तो आप “सीजी महानिरीक्षक पंजीयन” (CG Inspector General Registration) खोजकर अपना रजिस्ट्री नंबर डालें और कभी भी दस्तावेज डाउनलोड कर लें।

Advertisment

वसीयतनामा और बंटवारा भी अब डिजिटल

सिर्फ रजिस्ट्री ही नहीं, अब वसीयतनामा (Will), बंटवारा (Partition) और मुख्तारनामा (Power of Attorney) जैसे दस्तावेजों का पंजीयन भी डिजिटल माध्यम से किया जा सकेगा।

ऑनलाइन अपॉइंटमेंट और दस्तावेज अपलोड की सुविधा

एनजीडीआरएस (NGDRS) वेबसाइट पर ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग (Online Slot Booking) की सुविधा दी गई है। इसमें पक्षकार B-1, खसरा, नक्शा, ई-स्टाम्प (E-Stamp), आधार और पैन जैसे ज़रूरी दस्तावेज़ अपलोड कर सकते हैं।

पारदर्शिता और समय की बचत – पंजीयन विभाग

उप महानिरीक्षक पंजीयन उषा साहू ने बताया, “हमारा उद्देश्य है कि आम जनता को आसान, पारदर्शी और भरोसेमंद सेवा मिले। नई डिजिटल रजिस्ट्री प्रणाली से पंजीयन कार्यालयों में भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी और समय की भी बचत होगी।”

Advertisment

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कमजोर पड़ा मानसून: अगले कुछ दिनों तक हल्की बारिश और बिजली गिरने की आशंका, रायपुर में बादल छाए रहेंगे

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें