हाइलाइट्स
-
7 हजार टन चावल गायब
-
19 संचालकों पर FIR दर्ज
-
सैकड़ों दुकानों पर कड़ी कार्रवाई
Chhattisgarh ration scam: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (Public Distribution System) में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। प्रदेश की उचित मूल्य राशन दुकानों (Fair Price Shops) में भौतिक सत्यापन (Physical Verification) के दौरान 7,891.73 टन चावल का स्टॉक कम पाया गया। यह जांच 31 मार्च 2024 की स्थिति में 13,779 राशन दुकानों (Ration Shops) में की गई, जिसमें 894 दुकानों में भारी कमी दर्ज की गई।
आबंटन निरस्त, निलंबन और FIR
खाद्य विभाग (Food Department) ने गड़बड़ी (Chhattisgarh ration scam) करने वालों पर सख्त कार्रवाई करते हुए 101 दुकानों का आबंटन निलंबित किया, जबकि 72 दुकानों का आबंटन पूरी तरह निरस्त कर दिया। इसके अलावा 19 दुकानों के संचालकों पर एफआईआर (FIR) दर्ज कराई गई और 94 दुकानों पर आरआरसी (Recovery Certificate) जारी कर वसूली की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
पारदर्शिता और जवाबदेही पर जोर
विभाग का कहना है कि यह कार्रवाई सार्वजनिक वितरण प्रणाली (Public Distribution System Transparency) में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए की गई है। भविष्य में भी इसी तरह नियमित निरीक्षण (Regular Inspection) और सत्यापन (Verification Process) जारी रहेगा ताकि खाद्यान्न की चोरी या हेराफेरी (Food Grain Scam) पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।