Advertisment

छत्‍तीसगढ़ के अपात्र हितग्राही: प्रदेश के इतने लाख राशनकार्डधारियों को नवंबर से नहीं मिलेगा राशन, ये रही बड़ी वजह

Chhattisgarh News: छत्‍तीसगढ़ के चार लाख राशनकार्डधारियों को नवंबर से नहीं दिया जाएगा राशन, कार्ड धारकों ने नहीं कराया सत्‍यापन

author-image
Sanjeet Kumar
Chhattisgarh News

Chhattisgarh News

Chhattisgarh News: छत्‍तीसगढ़ के करीब चार लाख 11 हजार से ज्‍यादा राशनकार्डधारियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। इन कार्डधारियों को इसी महीने यानी नवंबर से राशन मिलना बंद हो जाएगा। खाद्य विभाग के द्वारा इन कार्डधारियों के राशनकार्ड ब्‍लॉक किए जाएंगे। इसके चलते इन कार्ड धारकों को चावल आवंटन नहीं होगा।

Advertisment

खाद्य विभाग के द्वारा जानकारी दी गई है उसमें कई तरह के खुलासे (Chhattisgarh News) हुए हैं। खाद्य विभाग के अनुसार रायपुर में करीब 6 लाख 1 हजार से ज्‍यादा राशनकार्डधारी हैं। इसमें से 62 हजार 966 कार्डधारक ऐसे हैं, जिनका कोई अता पता नहीं है। इसी के साथ ही प्रदेश में करीब 4 लाख 11 हजार कार्डधार ऐसे हैं, जिन्‍हें बार-बार कई माध्‍यमों से राशनकार्ड के सत्‍यापन के लिए अपील की गई, लेकिन इनके द्वारा सत्‍यापन नहीं कराया गया। जबकि प्रदेश में पिछले आठ महीने से लगातार सत्‍यापन का काम जारी रहा है।

वेरिफिकेशन के लिए पांच बार बढ़ाई तारीख, अब नहीं

Ration card verification in Chhattisgarh

राज्‍य शासन (Chhattisgarh News) के द्वारा प्रदेशभर के राशनकार्डधारियों के कार्ड वेरिफिकेशन के लिए पांच बार तारीख बढ़ाई गई। इस बार खाद्य संचालनालय छत्‍तीसगढ़ ने सत्यापन की अंतिम तिथि को नहीं बढ़ाया है। सत्‍यापन कार्य की अंतिम तिथ‍ि 31 अक्‍टूबर थी। अब तक प्रदेश में 94.69 प्रतिशत व रायपुर में 89.45 प्रतिशत कार्डधारकों ने अपने राशनकार्ड का वेरिफिकेशन कराया है। जिन कार्डधारकों ने सत्‍यापन नहीं कराया है, उनके राशनकार्ड रद्द किए जाएंगे।

प्रदेश में 76 लाख से ज्‍यादा राशनकार्डधारी

छत्‍तीसगढ़ (Chhattisgarh News) में करीब 76 लाख 83 हजार से ज्‍यादा राशनकार्ड धारक हैं। इनमें से 71 लाख 1 हजार के करीब कार्ड प्रिंट हो गए हैं। सत्यापन की प्रक्रिया राशन दुकानों और ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम की जा रही थी। इसके अलावा जो नए राशनकार्ड बने हैं, उन्‍हें नगरीय निकायों में बांटा भी जा रहा है।

Advertisment

इस संबंध में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के कंट्रोलर ने जानकारी दी कि राशनकार्ड सत्‍यापन की तारीख 31 अक्‍टूबर थी, शासन की ओर से अभी नई तारीख नहीं जारी की है। जिन लोगों ने आपना राशन कार्ड का सत्‍यापन नहीं कराया है, उनके कार्ड रद्द किए जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें: ड्राइवर पर हमला: बिलाईगढ़ बीजेपी जिलाध्‍यक्ष के चालक को जान से मारने का प्रयास, 7 बदमाशों ने किया जानलेवा हमला

कार्ड ब्‍लॉक होने पर सत्‍यापन जरूरी

विभाग के द्वारा जानकारी दी गई है कि जिन राशनकार्ड (Chhattisgarh News) धारकों के कार्ड रद्द कर दिए गए हैं और वे राशन लेने पहुंचते हैं तो उन्‍हें अपनी जानकारी विभाग को देने के लिए कहेंगे। विभाग का कहना है कि एक बार कार्ड यदि ब्लॉक हो जाता है तो सत्यापन कराने के बाद ही दोबारा से राशन प्राप्‍त करने के लिए पात्र होने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यह विभाग की ओर से पूरी प्रोसेस करने के बाद होगा।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: सीतापुर विधायक का वीडियो वायरल: विधायक रामकुमार टोप्पो ने महिला के साथ धुलवाए बर्तन, कहा- बर्तन धुलवा रही हो तो…

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News CG Politics cg politics news Ration Card छत्‍तीसगढ़ के आपात्र हितग्राही no ration since november
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें