Advertisment

छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस: सीएम का बाइक चलाते फोटो-Video वायरल, रायपुर में होगी सुपर क्रॉस रेसिंग चैंपियनशिप

Chhattisgarh Rajyotsav 2025: छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के मौके पर सीएम विष्णुदेव साय बाइक चलाकर निकले। इसका फोटो-वीडियो वायरल हो रहा है।

author-image
BP Shrivastava
CG Fake Cough Syrup: रायपुर में नकली कफ सिरप बेचने के खिलाफ कार्रवाई, मेडिकल का संचालक गिरफ्तार

Chhattisgarh Rajyotsav

Chhattisgarh Rajyotsav 2025: छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर पूरा प्रदेश उत्सव के रंग से सराबोर है। राजधानी रायपुर सहित सभी जिलों में रजत जयंती महोत्सव के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

Advertisment

इसी बीच मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का एक वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे बाइकर अवतार में नजर आ रहे हैं। रेड शर्ट, स्टाइलिश गॉगल और हाई-CC बाइक पर सवार सीएम का यह अंदाज युवाओं में चर्चा का विषय बन गया है।

[caption id="attachment_925594" align="alignnone" width="990"]publive-image सीएम विष्णुदेव साय।[/caption]

सोशल मीडिया पर छाए ‘बाइकर सीएम’

वायरल फोटो-वीडियो में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को प्रोफेशनल राइडिंग गियर में बाइक चलाते हुए देखा जा सकता है। वे युवाओं को सुरक्षित राइडिंग और एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने का संदेश दे रहे हैं। मुख्यमंत्री वीडियो में कहते हैं, “रफ्तार सड़कों पर नहीं, रेसिंग ट्रैक पर होनी चाहिए। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाना जरूरी है।”

Advertisment

सुपर क्रॉस रेसिंग चैम्पियनशिप 8-9 नवंबर को 

publive-image

यह वीडियो दरअसल रायपुर में होने वाली सुपर क्रॉस रेसिंग चैंपियनशिप से संबंधित है। यह आयोजन 8 और 9 नवंबर को बूढ़ातालाब आउटडोर स्टेडियम में होगा। छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस इवेंट में 100 से ज्यादा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाइकर्स हिस्सा लेंगे। 20 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की गई है।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News : शहरवासियों को ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत, राज्योत्सव में 3 डी मॉडल की चर्चा

सेफ रेसिंग और प्राइज मनी

इस आयोजन की थीम “सेफ रेसिंग, सेफ ड्राइविंग” रखी गई है। इसका उद्देश्य युवाओं को सुरक्षित रेसिंग के लिए प्रेरित करना है। टिकट 499 में ऑनलाइन उपलब्ध होंगे, और विजेताओं को 5 लाख तक की प्राइज मनी दी जाएगी। रायपुर का बूढ़ातालाब स्टेडियम अब एक आधुनिक मोटर ट्रैक में बदल रहा है, जहां रोमांच और रफ्तार का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें: रायपुर में एयर शो: वायुसेना के स्पेशल जेट्स राजधानी पहुंचे, दिल्ली समेत 5 फ्लाइट्स की टाइमिंग बदली

vishnu deo sai Chhattisgarh Rajyotsav 2025 Raipur Bike Race Supercross Championship Biker CM Viral Raipur Event Motor Sports Raipur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें