/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Dhamtari-Triple-Murder-Case.webp)
Dhamtari Triple Murder Case: सोमवार रात रायपुर के पांच दोस्त कार से धमतरी (Dhamtari) घूमने निकले थे। रास्ते में ग्राम भोयना (Bhoyna) के पास अन्नपूर्णा ढाबा (Annapurna Dhaba) में रुके। यहां पहले से मौजूद 6-7 बदमाश नशे में थे और गाली-गलौच कर रहे थे।
पुलिस जांच में सामने आया कि बदमाशों ने ढाबे में 300 रुपये का खाना खाया था, लेकिन बिल देने से इनकार कर दिया। इसी दौरान रायपुर के युवक पहुंचे तो उनसे बहस शुरू हो गई। आरोप है कि बदमाशों ने पहले बीड़ी मांगी, फिर विवाद बढ़ाकर चाकू (Knife) से हमला कर दिया।
[caption id="" align="alignnone" width="580"]
कार में बैठकर विक्ट्री साइन दिखाता हुआ आरोपी।[/caption]
1 किलोमीटर दौड़ाकर मार डाला दोस्त
हमलावरों ने तीन दोस्तों को निशाना बनाया। एक युवक को तो 100 मीटर तक दौड़ाया गया और सीने में चाकू से वार कर हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान सूरज तांडी (Santoshinagar), नितिन तांडी (Santoshinagar) और आलोक ठाकुर (Sejbahar) के रूप में हुई है।
सूरज और नितिन मौसेरे भाई थे, जबकि आलोक अपने घर का इकलौता बेटा था। उसके पिता का एक्सीडेंट में पैर कट गया था और सदमे में उन्होंने सुसाइड कर लिया था। तब से आलोक ही घर चला रहा था।
[caption id="" align="alignnone" width="587"]
घायल युवकों को घटना के बाद अस्पताल ले जाया गया।[/caption]
मां और बहन का रो-रोकर बुरा हाल
जब शव रायपुर पहुंचे तो घर में कोहराम मच गया। मां और बहन बेहोश हो गईं। बहन का कहना था कि एक बेगुनाह को मार दिया गया और पुलिस सोती रही। परिजनों का आरोप है कि वारदात में 30 से ज्यादा लोग शामिल थे और असली आरोपी अभी भी पकड़ से बाहर हैं।
[caption id="" align="alignnone" width="603"]
रायपुर के सेजबहार क्षेत्र के रहने वाले युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।[/caption]
पुलिस हिरासत में भी आरोपियों का अहंकार
वारदात के बाद पुलिस ने 6 आरोपियों को हिरासत में लिया। चौंकाने वाली बात यह रही कि पुलिस वाहन में बैठकर आरोपियों ने विक्ट्री पोज (Victory Pose) देते हुए सेल्फी ली। इससे साफ है कि अपराधियों का मनोबल कितना बढ़ा हुआ है।
[caption id="" align="alignnone" width="615"]
विक्ट्री साइन दिखाते हुए बदमाश, गाड़ी के पीछ पुलिस जवान खड़ा हुआ[/caption]
कांग्रेस अध्यक्ष का हमला, सरकार पर उठाए सवाल
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज (Deepak Baij) ने कहा कि रायपुर में दिनदहाड़े लूट, हत्या और धमतरी में 3 युवकों की हत्या यह साबित करती है कि छत्तीसगढ़ में सुशासन नहीं बल्कि जंगल राज (Jungle Raj) चल रहा है। उन्होंने पूछा कि आखिर लॉ एंड ऑर्डर (Law and Order) की जिम्मेदारी कौन लेगा?
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh ration scam: छत्तीसगढ़ में राशन घोटाला, 7 हजार टन चावल गायब, 19 संचालकों पर FIR, सैकड़ों दुकानें निलंबित
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें