हाइलाइट्स
- छत्तीसगढ़ में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर फर्जी रजिस्ट्री का बड़ा घोटाला
- रायपुर, बिलासपुर और गरियाबंद समेत कई जिलों में लोगों को भेजा गया नोटिस
- वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने कलेक्टर और एसएसपी से 21 दिन में कार्रवाई की मांग की
Chhattisgarh Waqf Properties: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) में वक्फ बोर्ड (Waqf Board) की संपत्तियों को लेकर एक बड़ा घोटाला सामने आया है। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज (Dr. Saleem Raj) ने खुलासा किया है कि करीब 500 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियों की फर्जी रजिस्ट्री (Fake Registry) की गई है।
उन्होंने इस घोटाले को गंभीर बताते हुए रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह (Dr. Gaurav Kumar Singh) और एसएसपी लाल उमेंद सिंह (Lal Umend Singh) को पत्र भेजकर 21 दिनों के भीतर कार्रवाई की मांग की है।
रायपुर के प्रमुख इलाकों में करोड़ों की संपत्तियां फर्जी नामों पर रजिस्ट्री
डॉ. सलीम राज के अनुसार, रायपुर के हलवाई लाइन (Halwai Line) और मालवीय रोड (Malviya Road) जैसे प्रमुख इलाकों में करोड़ों की संपत्तियां फर्जी नामों पर रजिस्ट्री की गई हैं। उन्होंने बताया कि असली मालिकों की जगह दूसरे लोगों को खड़ा करके यह काम किया गया।

वक्फ बोर्ड ने इस मामले में लक्ष्मी इलेक्ट्रिकल्स (Laxmi Electricals), ए-टू-जेड बेकरी (A to Z Bakery), पगारिया ज्वेलर्स (Pagaria Jewellers) जैसे प्रतिष्ठानों सहित 400 से अधिक लोगों को नोटिस जारी किए हैं।
मुस्लिम समाज के हित में उठाए जा रहे सख्त कदम: डॉ. सलीम राज
उन्होंने कहा कि वक्फ की आमदनी बढ़ाने और मुस्लिम समाज के हित में सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। जल्द ही बेदखली की प्रक्रिया भी शुरू होगी। उनका कहना है कि “मैं ईमानदारी से काम कर रहा हूं और किसी भी राजनीतिक दबाव में नहीं आने वाला। भूमाफिया मेरे खिलाफ हैं, लेकिन डर के आगे झुकना मेरी फितरत नहीं है।”
राज्यभर में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों की स्थिति-
-
रायपुर: 832
-
बिलासपुर: 1401
-
गरियाबंद: 943
-
धमतरी: 312
-
राजनांदगांव: 300
-
सरगुजा: 226
-
सूरजपुर: 354
-
दुर्ग: 125
-
बस्तर: 55
-
कोरबा: 44
बीजेपी चलाएगी जनजागरण अभियान
इस बीच, भाजपा (BJP) द्वारा वक्फ अधिनियम में संशोधन को लेकर जनजागरण अभियान (Awareness Campaign) चलाने की योजना पर भी प्रतिक्रिया देते हुए डॉ. सलीम राज ने कहा कि “हम भी 25 अप्रैल से अपना जनजागरण अभियान शुरू करेंगे और लोगों को वक्फ बोर्ड की वास्तविकता व फायदे बताएंगे।”
डॉ. सलीम ने साफ कहा कि वक्फ संपत्तियों की रक्षा करना उनकी जिम्मेदारी है और वो इससे पीछे नहीं हटेंगे, चाहे कितना भी विरोध क्यों न हो।