Advertisment

रायपुर में कुख्यात विक्की खोचड़ की दबंगई: युवक से पत्नी का पैर चुमवाया, दोस्तों के साथ मिलकर पीटा, पिस्टल से धमकाया

Raipur Gundagardi Viral Video: रायपुर में कुख्यात विक्की खोचड़ की दबंगई, युवक से पत्नी का पैर चुमवाया, दोस्तों के साथ मिलकर पीटा, पिस्टल से धमकाया

author-image
Harsh Verma
Raipur Gundagardi Viral Video

Raipur Gundagardi Viral Video: राजधानी रायपुर (Raipur) से एक बार फिर गुंडागर्दी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र (Civil Line Police Station) के न्यू शांति नगर (New Shanti Nagar) इलाके में हिस्ट्रीशीटर (History Sheeter) विक्की खोचड़ (Vikki Khochar) ने अपनी पत्नी और दोस्तों के साथ मिलकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई की।

Advertisment

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी विक्की युवक को डंडे और लोहे की रॉड से पीट रहा है। वहीं एक युवती, जो उसकी पत्नी बताई जा रही है, भी इस गुंडागर्दी में शामिल है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के बालोद में दर्दनाक घटना: मां ने 10 साल की बेटी की गला घोंटकर हत्या की, फिर साड़ी से फांसी लगाकर दी जान

पत्नी का पैर चुमवाया, माफी मंगवाई और पिस्टल से दी धमकी

बदमाश ने अपनी पत्नी का पैर चुमवाया।

वायरल वीडियो (Viral Video) में दिख रहा है कि विक्की खोचड़ युवक रानू सिंह (Ranu Singh) को पीटते हुए कह रहा है कि उसने पुलिस के सामने उसका नाम क्यों लिया। बार-बार माफी मांगने के बावजूद आरोपी नहीं रुका। उसने युवक को पिस्टल (Pistol) दिखाकर जान से मारने की धमकी दी।

Advertisment

इसके बाद आरोपी ने युवक से अपनी पत्नी के पैर छूकर माफी मंगवाई और खुद भी उस पर कई बार डंडे और रॉड से वार किया। पूरे घटनाक्रम का वीडियो विक्की ने खुद बनवाया ताकि इलाके में अपनी दहशत बनाए रख सके।

“मैं शहर का बाप हूं, कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता”

युवक लगातार माफी मांग कर गिड़गिड़ा रहा है लेकिन आरोपी गाली गलौज कर पिटाई कर रहे हैं।

वीडियो में आरोपी यह भी कहते सुना जा सकता है कि “मैं शहर का बाप हूं, मेरा कुछ नहीं बिगड़ सकता।” पीटते वक्त उसने युवक को बार-बार गालियां दीं और कहा कि वह मुखबिरी करता है। बताया जा रहा है कि घटना न्यू शांति नगर स्थित श्मशान घाट के पास हुई, जहां आरोपी और उसके साथी युवक को घसीटकर लाए थे।

पुलिस ने कहा- आरोपी की पहचान हो चुकी, जल्द होगी गिरफ्तारी

इस पूरे मामले पर सिविल लाइन थाना प्रभारी दीपक पासवान (Deepak Paswan) ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। वीडियो में दिख रहे मुख्य आरोपी की पहचान हिस्ट्रीशीटर विक्की खोचड़ के रूप में हुई है, जिस पर पहले भी मारपीट, धमकी और अवैध हथियार रखने के केस दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही गिरफ्तारी की संभावना जताई है।

Advertisment

शहर के स्थानीय लोगों ने कहा कि ऐसे अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और पुलिस कार्रवाई केवल कागजों में दिखती है। यह घटना रायपुर में बढ़ते अपराध और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

यह भी पढ़ें: CG News: पंकज झा समेत 3 आयोग अध्यक्षों को कैबिनेट मंत्री का दर्जा, युवा आयोग अध्यक्ष विश्वविजय को राज्य मंत्री का दर्जा

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें