Advertisment

रायपुर मेडिकल कॉलेज में रैगिंग केस: जूनियर छात्रों को गंजा करने के मामले में पांच छात्र सस्‍पेंड, दी ये बड़ी सजा

Chhattisgarh Raipur Medical College Ragging Case Update; रायपुर रैगिंग के मामले में पंडित जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के सेकंड ईयर के पांच छात्रों को निलंबित कर दिया गया है

author-image
Sanjeet Kumar
CG Ragging Case

CG Ragging Case

छत्‍तीसगढ़ के रायपुर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के सेकंड ईयर के छात्रों ने जूनियर छात्रों की रैगिंग ली थी। इस रैगिंग के दौरान कई छात्रों का सिर मुंडवा दिया गया था। इसके विरोध और शिकायत के बाद प्रबंधन ने बड़ा एक्‍शन लिया है।

Advertisment

रैगिंग की शिकायत पर पंडित जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के 5 छात्रों को सस्‍पेंड कर दिया गया है। यह सभी छात्र 2023 बैच हैं, जो कि अगले एक माह तक कक्षा और क्लीनिक पोस्टिंग में हिस्‍सा नहीं ले सकेंगे। यह एक्‍शन एंटी रैगिंग कमेटी के द्वारा सुनवाई के बाद लिया गया है।

कॉलेज प्रबंधन को जारी किया पत्र

पं. जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में पढ़ने वाले सेकंड ईयर के छात्र जिन पर कार्रवाई की गई है। इन छात्रों में अंशु जोशी, अक्षत जायसवाल, विकास टंडन, गौरव चंद्र महाली और आयुष गुप्ता हैं। जिन छात्रों को सस्‍पेंड किया गया है। इसकी सूचना चिकित्सा महाविद्यालय के कार्यालय अधिष्ठाता की ओर से पत्र जारी कर दी गई है।

पिछले महीने में हुई थी रैगिंग की घटना

मालूम हो कि पिछले महीने मेडिकल कॉलेज में रैगिंग की घटना प्रथम वर्ष के जूनियर छात्रों के साथ हुई थी। जूनियर छात्रों ने इस बारे में अपने परिजनों को बताया। इसके बाद परिजनों ने नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) में इस मामले की शिकायत की। इसी के साथ ही इंटरनेट, सोशल मीडिया में इस तरह की शिकायतें, पोस्ट कर एनएमसी को टैग भी किया। परिजनों की शिकायत पर कॉलेज में हड़कंप मच गया।

Advertisment

जांच में आरोप पाए गए सही

कॉलेज में विवाद गहराने पर तुरंत एंटी-रैगिंग कमेटी को जांच सौंपी गई। इस कमेटी ने शिकायतों की जांच की। इस जांच में जूनियर छात्रों के आरोप सही पाए गए। इस आधार पर पांच छात्रों को सस्‍पेंड कर दिया गया। इस मामले में कॉलेज डीन डॉ. विवेक चौधरी ने जानकारी दी कि वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को लेकर विवाद शुरू हुआ था। यह विवाद धीरे-धीरे बढ़ गया। इस मामले के सामने आने के बाद दोनों पक्षों को समझाइश दी गई।

छात्रों को कर दिया था गंजा

जानकारी मिली है कि सीनियर छात्रों ने जूनियरों के साथ बेहद ही शर्मसार कर देने वाला व्‍यवहार किया। बताया जा रहा है कि लगभग 50 से ज्‍यादा छात्रों के सिर मुंडवा दिए गए। साथ ही प्रथम वर्ष के छात्रों का वॉट्सएप ग्रुप बनाया। इसमें जूनियर लड़कियों की फोटो मांगी गई। इसके अलावा सभी छात्रों को बाल एकदम बारीक या यूं कहें कि मुंडवाकर रखने, कॉलेज परिसर में फिट कपड़े न पहनने, सामान्य बैग टांगने, ज्यादा स्टाइलिश जूते न पहनने जैसे फरमान थोपे गए थे।

raipur news Raipur Medical College Raipur PTJNMC Medical College Raipur Ragging Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें