/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Raipur-Prayagraj-Flight.webp)
Raipur Prayagraj Flight
Raipur Prayagraj Flight: छत्तीसगढ़ के वासियों के लिए एक खुशखबरी है। अब आप आसानी से और कम समय में रायपुर से उत्तप्रदेश के प्रयागराज जा सकते हैं। प्रदेश के सभी हवाई यात्रियों को स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की सुविधा मिल गई है।
कल शुक्रवार 16 अगस्त को बजट एयरलाइंस इंडिगो ने रायपुर-प्रयागराज-रायपुर (Raipur Prayagraj Flight) सेक्टर में अपनी उड़ान का संचालन किया है। राज्य के हवाई यात्री लम्बे समय से प्रयागराज के लिए सीधी उड़ान की मांग कर रहे थे। अब जाकर उनकी ये मांग पूरी हुई है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1824703859089870890
कंपनी ने जारी किया शेड्यूल
कंपनी ने इस सेक्टर में एटीआर विमान की सेवाएं हवाई यात्रियों के लिए उपलब्ध करी है। कंपनी ने इस उड़ान के रोजाना संचालित किए जाने का एक शेड्यूल भी जारी कर दिया है। इस फ्लाइट आप भी इस यात्रा पर जा सकते है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/chhattisgarh-prayagraj-news-300x189.webp)
इसके टिकट के प्राइज की बात की जाए तो एक दिन पहले प्रयागराज जाने की टिकटें 4500-5000 रुपए में आपको मिल जाएगी। इसी क्रम में प्रयागराज से रायपुर आने की टिकटें 4000-4500 रुपए में उपलब्ध हो जाएगी।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Prayagraj-Flight-300x189.webp)
भोपाल का बदल गया शेड्यूल (Bhopal-Raipur Flight Schedule)
इस फ्लाइट के बाद भोपाल फ्लाइट का शेड्यूल भी बदल गया है। शुक्रवार से इंडिगो ने भोपाल-रायपुर-भोपाल सेक्टर में संचालित होने वाली अपनी उड़ान का शेड्यूल भी बदल लिया है। कंपनी भोपाल-रायपुर-भोपाल सेक्टर में भी रोजाना एटीआर विमान का संचालन कर रही है।
फ्लाइट का शेड्यूल- इंडिगो की फ्लाइट 6 ई- 7302 रायपुर से दोपहर 12.05 बजे, प्रयागराज- 13.25 बजे, 6 ई 7371 प्रयागराज से 13.50 बजे, रायपुर 15.20 बजे. इंडिगो की फ्लाइट 6 ई 7302 भोपाल से 9.55 बजे, रायपुर 11.25 बजे, 6 ई 7371 रायपुर से 15.40 बजे, भोपाल 17.10 बजे तय हुआ है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें