Advertisment

Raipur Prayagraj Flight: छत्‍तीसगढ़ वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी! रायपुर से शुरू हुई प्रयागराज के लिए सीधी फ्लाइट, इतना लगेगा किराया

Raipur Prayagraj Flight: छत्‍तीसगढ़ के वासियों के लिए एक खुशखबरी है। अब आप आसानी से और कम समय में रायपुर से उत्‍तप्रदेश के प्रयागराज जा सकते

author-image
Aman jain
Raipur Prayagraj Flight

Raipur Prayagraj Flight

Raipur Prayagraj Flight: छत्‍तीसगढ़ के वासियों के लिए एक खुशखबरी है। अब आप आसानी से और कम समय में रायपुर से उत्‍तप्रदेश के प्रयागराज जा सकते हैं। प्रदेश के सभी हवाई यात्रियों को स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की सुविधा मिल गई है।

Advertisment

कल शुक्रवार 16 अगस्‍त को बजट एयरलाइंस इंडिगो ने रायपुर-प्रयागराज-रायपुर (Raipur Prayagraj Flight) सेक्टर में अपनी उड़ान का संचालन किया है। राज्य के हवाई यात्री लम्बे समय से प्रयागराज के लिए सीधी उड़ान की मांग कर रहे थे। अब जाकर उनकी ये मांग पूरी हुई है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1824703859089870890

कंपनी ने जारी किया शेड्यूल

कंपनी ने इस सेक्टर में एटीआर विमान की सेवाएं हवाई यात्रियों के लिए उपलब्ध करी है। कंपनी ने इस उड़ान के रोजाना संचालित किए जाने का एक शेड्यूल भी जारी कर दिया है। इस फ्लाइट आप भी इस यात्रा पर जा सकते है।

publive-image

इसके टिकट के प्राइज की बात की जाए तो एक दिन पहले प्रयागराज जाने की टिकटें 4500-5000 रुपए में आपको मिल जाएगी। इसी क्रम में प्रयागराज से रायपुर आने की टिकटें 4000-4500 रुपए में उपलब्ध हो जाएगी।

Advertisment

publive-image

भोपाल का बदल गया शेड्यूल (Bhopal-Raipur Flight Schedule)

इस फ्लाइट के बाद भोपाल फ्लाइट का शेड्यूल भी बदल गया है। शुक्रवार से इंडिगो ने भोपाल-रायपुर-भोपाल सेक्टर में संचालित होने वाली अपनी उड़ान का शेड्यूल भी बदल लिया है। कंपनी भोपाल-रायपुर-भोपाल सेक्टर में भी रोजाना एटीआर विमान का संचालन कर रही है।

फ्लाइट का शेड्यूल- इंडिगो की फ्लाइट 6 ई- 7302 रायपुर से दोपहर 12.05 बजे, प्रयागराज- 13.25 बजे, 6 ई 7371 प्रयागराज से 13.50 बजे, रायपुर 15.20 बजे. इंडिगो की फ्लाइट 6 ई 7302 भोपाल से 9.55 बजे, रायपुर 11.25 बजे, 6 ई 7371 रायपुर से 15.40 बजे, भोपाल 17.10 बजे तय हुआ है।

यह भी पढ़ें- Pt. Ravishankar Shukla University: छत्‍तीसगढ़ के कॉलेजों में इस बार UG फर्स्ट ईयर की 60 हजार से ज्‍यादा सीटें खाली, जानें कारण

Advertisment
raipur news chhattisgarh news CG news flight news chhattisgarh prayagraj news raipur news raipur-prayagraj-flight Chhattisgarh flight news in hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें