/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Raipur-Nude-Party.webp)
AI Image
Raipur Nude Party: राजधानी रायपुर (Raipur) में सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक कथित न्यूड पार्टी (Nude Party) का पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है। पोस्टर में इस आयोजन को अलग-अलग नामों जैसे ‘स्ट्रेंजर पार्टी’ (Stranger Party), ‘हाउस पूल पार्टी’ (House Pool Party) और ‘न्यूड पार्टी’ (Nude Party) के तौर पर प्रचारित किया जा रहा है। इनमें दावा किया गया है कि पार्टी में युवाओं को शराब (Liquor) और ड्रग्स (Drugs) परोसी जाएगी। वहीं इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। आरोपियों से क्राइम ब्रांच पूछताछ करेगी।
कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल ने किया विरोध
कांग्रेस (Congress) नेता कन्हैया अग्रवाल (Kanhaiya Agarwal) ने इस आयोजन का विरोध करते हुए सोशल मीडिया (Social Media) पर लिखा— “शराब और ड्रग्स परोसने के बाद अब नग्नता परोसने की बारी है। यह आयोजन रायपुर में कदापि नहीं होने देंगे। अपने शहर को दागदार नहीं होने देंगे।” उन्होंने आगे कहा कि वह रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP Raipur) से मुलाकात कर मामले में कठोरतम कार्रवाई की मांग करेंगे।
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/09/13/whatsapp-image-2025-09-13-at-092346_1757739290.jpg)
प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग
कथित पोस्टर्स में 21 सितंबर को पार्टी होने का उल्लेख है। इसे लेकर समाज के अलग-अलग वर्गों ने विरोध जताया है। सोशल मीडिया (Social Media) पर कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर ऐसे विज्ञापनों के पीछे कौन लोग हैं और किसके संरक्षण में इस तरह की गतिविधियां चलाई जा रही हैं। लोग पुलिस और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/09/13/whatsapp-image-2025-09-13-at-092347-2_1757739314.jpeg)
आयोजकों का जवाब संदिग्ध
‘स्ट्रेंजर पार्टी’ (Stranger Party) का आयोजन ‘अपरिचित क्लब’ (Aparichit Club) से जुड़ा बताया जा रहा है। मीडिया ने आयोजकों से बातचीत की कोशिश की। लेकिन जब न्यूड पार्टी (Nude Party) को लेकर सवाल किया गया, तो आयोजकों ने कॉल काट दिया और दोबारा संपर्क नहीं किया। इससे पूरे मामले पर और संदेह गहराता जा रहा है।
FAQ
Q1: रायपुर में न्यूड पार्टी को लेकर विवाद क्यों हुआ?
Ans: सोशल मीडिया पर वायरल हुए पोस्टर्स में नग्नता, शराब और ड्रग्स परोसने का दावा किया गया, जिसके बाद विवाद बढ़ा।
Q2: कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल ने क्या कहा?
Ans: उन्होंने कहा कि रायपुर को दागदार नहीं होने देंगे और पुलिस से कठोर कार्रवाई की मांग की।
Q3: पुलिस ने अब तक क्या कदम उठाए हैं?
Ans: पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वायरल पोस्टर्स की सत्यता की पड़ताल की जा रही है।
Q4: इन आयोजनों के पीछे कौन लोग हैं?
Ans: ‘अपरिचित क्लब’ से जुड़े नाम सामने आए हैं लेकिन उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया।
यह भी पढ़ें: CG Weather Update: छत्तीसगढ़ से 36 डिग्री तक जाएगा अधिकतम पारा, इन जिलों में बारिश और गरज चमक की चेतावनी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें