Dashara 2020 इस बार रायपुर में नहीं होगा रावण का पुतला दहन, जानिये वजह

रायपुर Dashara 2020: प्रदेश में कोरोना (Chhattishgarh corona ) का कहर जारी है। इसके मद्देनजर रायपुर में इस बार रावण पुतला दहन ( Burning of Ravans Effigy) पर रोक लगा दिया गया है। कोरोना महामारी (Corona virus) को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को हुई बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया है।
समिति बैठक में लिया गया फैसला
दरअसल आगामी त्योहार को देखते हुए को प्रशासन ने बीते बुधवार को समितियों की बैठक बुलाई थी। बैठक में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए इस बार रावण दहन पर रोक लगाने का फैसला लिया गया। वहीं इस फैसले के कारण लोग प्रशासन की भी जमकर सराहना कर रहे हैं। सभी समितियों का कहना है कि कोरोना को कंट्रोल करने के लिए वे प्रशासन की हर संभव मदद करने को तैयार हैं।
रायपुर में इन जगहों पर होता है रावण पुतला दहन
रायपुर में दशहरा के मौके पर कई जगहों पर रावण पुतला दहन का आयोजन होता है। इसमें मुख्य रूप से डब्लूआरएस कॉलोनी मैदान, मावा, रावणभाठा, बीटीआई ग्राउंड, हीरापुर सहित कई जहगों पर किया जाता था।