/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Raipur-Municipal-Corporations-General-Meeting-1.webp)
Raipur Municipal Corporations General Meeting
Raipur Municipal Corporations General Meeting: रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा आज सुबह 11 बजे से नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गांधी सदन में आयोजित की गई है। सभा के शुरू होते ही भाजपा पार्षदों ने जोरदार हंगामा किया है। उन्होंने मेयर से रायपुर की जनता से माफी मांगने की मांग की और महापौर का फर्जी मेट्रो MoU का बोर्ड लेकर आसंदी के सामने आकर नारेबाजी की।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1842104674456875381
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/image-30.png)
भाजपा पार्षद सभापति के डाइस पर चढ़कर लाइट मेट्रो के मुद्दे पर जवाब मांग रहे थे। उनका कहना है कि मेयर को पहले मास्को में किए गए MoU के बारे में स्पष्ट करना होगा, तभी सामान्य सभा की कार्यवाही आगे बढ़ेगी। इस स्थिति के चलते सभा में विवाद उत्पन्न हो गया है और सदन की कार्यवाही प्रभावित हो रही है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/image-29-300x224.png)
सभापति ने किए 6 पार्षद निलंबित
सभापति प्रमोद दुबे ने सामान्य सभा के दौरान बार-बार डाइस पर चढ़ने और सदन की कार्यवाही को बाधित करने के कारण भाजपा पार्षद मृत्युंजय दुबे सहित 6 भाजपा पार्षदों को 10 मिनट के लिए निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई हंगामे को नियंत्रित करने और सभा की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने के लिए की गई है। निलंबन के बाद, सदन की स्थिति को सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि चर्चा आगे बढ़ सके।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/image-31-300x169.png)
सदन में हुई नारेबाजी (Raipur Municipal Corporations General Meeting)
भाजपा पार्षद मृत्युंजय दुबे ने लाइट मेट्रो के संबंध में पूछे गए सवाल को हटाए जाने पर नाराजगी जताई है। इसके बाद भाजपा पार्षद दल के सदस्य नारेबाजी करने लगे हैं। वे लगातार "मेयर एजाज ढेबर जवाब दो" और "मेयर रायपुर की जनता से माफी मांगो" जैसे नारे लगा रहे हैं। उनकी यह नारेबाजी सामान्य सभा की कार्यवाही को बाधित कर रही है और माहौल में तनाव पैदा कर रही है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/image-32-300x224.png)
सदन की कार्यवाही हुई थी स्थगित (Raipur Municipal Corporations General Meeting)
भाजपा पार्षदों के लगातार हंगामे और नारेबाजी को देखते हुए सभापति ने सदन की कार्यवाही को 10 मिनट के लिए स्थगित कर दिया है। सभापति बार-बार भाजपा पार्षदों को समझाने की कोशिश (Raipur Municipal Corporations General Meeting) कर रहे हैं, लेकिन स्थिति पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। भाजपा और कांग्रेस के पार्षद आमने-सामने आकर सभापति की आसंदी के सामने नारेबाजी कर रहे हैं, जिससे माहौल और भी गर्मा गया है। कार्यवाही के स्थगित होने से स्थिति को सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- हाइटेक हो जाएगी छत्तीसगढ़ पुलिस: आ गया नया गनशूट डिटेक्शन सिस्टम, कहां से और कितनी दूरी से चली गोली जल्द चलेगा पता
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें