Advertisment

रायपुर निगम को 100 करोड़ के म्युनिसिपल बॉन्ड जारी करने की अनुमति: आम नागरिक भी कर सकेंगे निवेश, सरकार नहीं देगी गारंटी

Raipur Municipal Corporation Bond: रायपुर निगम को 100 करोड़ के म्युनिसिपल बॉन्ड जारी करने की अनुमति, आम नागरिक भी कर सकेंगे निवेश, सरकार नहीं देगी गारंटी

author-image
Harsh Verma
Raipur Municipal Corporation Bond

Raipur Municipal Corporation Bond: रायपुर (Raipur) के लिए यह एक ऐतिहासिक कदम कहा जा सकता है। छत्तीसगढ़ शासन (Chhattisgarh Government) के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग (Urban Administration and Development Department) ने नगर निगम रायपुर (Raipur Municipal Corporation) को 100 करोड़ रुपये तक का म्युनिसिपल बॉन्ड (Municipal Bond) जारी करने की मंजूरी दे दी है।

Advertisment

इस बॉन्ड को अमृत योजना (AMRUT Scheme) के तहत प्रोत्साहन राशि (Incentive Fund) प्राप्त करने के उद्देश्य से जारी किया जाएगा। आदेश के अनुसार, रायपुर नगर निगम को बॉन्ड जारी करने से पहले सभी प्रशासनिक, तकनीकी और नियामक स्वीकृतियां (Regulatory Approvals) पूरी करनी होंगी।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंघ ने स्थगित किया आंदोलन: कलेक्टर से हुई बैठक के बाद फैसला, मांगों पर बनी सहमति

राज्य शासन नहीं देगा कोई गारंटी

नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में साफ किया गया है कि इस बॉन्ड के लिए राज्य शासन (State Government) कोई गारंटी (Guarantee) नहीं देगा। बॉन्ड से जुड़ी सभी वित्तीय देनदारियां (Financial Liabilities) पूरी तरह नगर निगम रायपुर की होंगी। यानी निवेशकों का पैसा सीधे नगर निगम की साख और उसकी वित्तीय स्थिति पर निर्भर करेगा। राज्य शासन द्वारा इसके लिए किसी भी प्रकार की वायबिलिटी गैप फंडिंग (Viability Gap Funding) नहीं दी जाएगी।

Advertisment

सेबी के नियमों का पालन अनिवार्य

आदेश में यह भी कहा गया है कि नगर निगम रायपुर को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (Securities and Exchange Board of India – SEBI) के सभी नियमों और दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। बॉन्ड से जुड़ी पारदर्शिता, लेखा परीक्षण और निवेश सुरक्षा के प्रावधानों का पालन करना आवश्यक होगा।

म्युनिसिपल बॉन्ड क्या होता है?

म्युनिसिपल बॉन्ड (Municipal Bond) किसी शहर या नगर निगम द्वारा जारी किया जाने वाला वित्तीय साधन है, जिससे स्थानीय निकाय विकास कार्यों के लिए धन जुटाते हैं।
शहरों के इंफ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure) जैसे सड़क, जल आपूर्ति, सीवरेज और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स (Smart City Projects) के लिए पूंजी बाजार (Capital Market) से निवेश प्राप्त करने का यह माध्यम है।
सेबी (SEBI) के नियमानुसार, केवल वही नगर निगम ऐसे बॉन्ड जारी कर सकते हैं जिनकी वित्तीय स्थिति पिछले तीन वित्तीय वर्षों में नकारात्मक (Negative Net Worth) न रही हो और जिन्होंने पिछले एक साल में किसी भी प्रकार का लोन डिफॉल्ट (Loan Default) न किया हो।

आम नागरिकों को मिलेगा निवेश का मौका

इस बॉन्ड की सबसे खास बात यह है कि अब रायपुर के नागरिक (Raipur Citizens) भी अपने शहर के विकास में भागीदार बन सकते हैं। शेयर मार्केट (Share Market) की तरह निवेशक नगर निगम के बॉन्ड खरीद सकेंगे, जिससे उन्हें तय ब्याज दर पर रिटर्न (Return on Investment) मिलेगा और यह पैसा शहर के विकास कार्यों में उपयोग किया जाएगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें: बेमेतरा में रईशजादे ने ढाया कहर: कार से 5 वाहनों को मारी टक्कर, 1 मौत, 7 घायल, भीड़ ने आरोपी के घर में की तोड़फड़

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें