Advertisment

बिजली विभाग में लगी 400 करोड़ की भीषण आग, 6 हजार ट्रांसफार्मर जलकर खाख, 40 परिवारों को मिलेगी राहत राशि

Raipur Transformer Blast: रायपुर के भारत माता चौक के बिजली विभाग कार्यालय में अचानक तेज धमाका हुआ, वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

author-image
Bansal news
बिजली विभाग में लगी 400 करोड़ की भीषण आग, 6 हजार ट्रांसफार्मर जलकर खाख, 40 परिवारों को मिलेगी राहत राशि

   हाइलाइट्स

  • 3 घंटे में बाद नहीं बुझी आग  
  • दूसरे जिलों से बुलाई गई दमकल की गाड़ियां 
  • 3 किलोमीटर का एरिया खाली कराया गया 
Advertisment

Raipur Transformer Blast: शुक्रवार को राजधानी रायपुर के भारत माता चौक के पास बिजली विभाग के सब डिवीजन कार्यालय में रखे ट्रांसफार्मर में अचानक तेज धमाका हुआ था और उसमें भीषण आग लग गई थी। करीब 11 घंटे बाद उस आग पर काबू पाया गया। आग लगने से चार हजार ट्रांसफॉर्मर, मीटर, कंडक्टर, वायर और ऑयल जलकर खाक हो गया। इस घटना में बिजली कंपनी को 400 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है।

इस आग से जहां साढ़े 3 एकड़ में फैला बिजली गोदाम का पूरा हिस्सा जलकर राख हो गया, वहीं दमकालों की टीम देर रात तक हल्की लपटों को बुझाने का प्रयास करती रही। हलांकि इस आग से किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।

शुक्रवार देर शाम मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि जो नुकसान हुआ है उसका आकलन किया जाएगा। आग कैसे लगी इसकी भी जांच कराई जाएगी।

Advertisment

   40 परिवारों को 3 लाख 60 हजार रुपए की राहत राशि

रायपुर ट्रांसफॉर्मर गोदाम का जायजा राजस्व अधिकारियों ने लिया, इसके बाद पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया गया। आपको बदा दे कि 40 परिवारों को 3 लाख 60 हजार रुपए की राहत राशि दी जाएगी 

फिलहाल घटना स्थल के सामने बेस कैंप लगाया गया है, इस आगजनी में आस-पास के लोग बेघर हो गए है। 

   जो नुकसान हुआ है उसका आकलन किया जाएगा: CM साय

Chhattisgarh: CM विष्‍णुदेव साय की सुरक्षा में बड़ी चूक, पिस्‍टल लेकर सीएम हाउस पहुंचा शख्‍स, तीन सुरक्षाकर्मी सस्‍पेंड - Big mistake in CM Vishnu Deo Sai security man ...

'भगवान की कृपा से कोई जनहानि नहीं हुई, कुछ विभाग के अधिकारियों ने भी मुस्तैदी दिखाई, ऑइल के टैंकर को खोल दिया गया जिसके कारण ज्यादा ब्लास्ट नहीं हुआ
जिन लोगों को आर्थिक रूप से क्षति हुई है। हम उसका आकलन करवाएंगे आग लगने की भी जांच की जाएगी'

Advertisment

   3 घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं

करीब 3 घंटे बाद भी आग पर काबू  नहीं मिल पाया है तेज हवा के चलते आग लगातार फैल रही है। दर्जनों दमकल  आग बुझाने में जुटे हैं। आपको बता दे कि इस आग पर कबू पाने के लिए दूसरे जिलों से दमकल की गाड़िया बुलाई गई है।

   पुलिस ने कराए खाली घर

बिजली विभाग में लगी आग, लगातार नियंत्रण से बहार हो रही है। इसको देखते हुए पुलिस ने अब घटना स्थल से लोगों को दूर ले जाने लगी है।

https://twitter.com/ANI/status/1776194030533255560

    फटाखों की तरह फट रहे ट्रांसफार्मर 

मिली जानकारी के अनुसार अभी भी ट्रांसफार्मर भट रहे हैं, भीषण आग नियंत्रण के बाहर होती नजर आ रही है।

Advertisment

    भीषण आग नियंत्रण के बाहर

बिजली दफ्तर में लगी भीषण आग नियंत्रण के बाहर हो रही है, जहां तेज हवा के चलते लगातार आग फैल रही है वहीं आस-पास एक भवन, घर, दुकान और दफ्तरों को खाली कराए गए हैं, पुलिस लाउड स्पीकर के ज़रिए लोगो को ख़ाली कराने की अपील कर रही है।

    6 हजार नए पुराने ट्रांसफार्मर जलकर खाख

आगजनी में लगभग 6 हजार नए पुराने ट्रांसफार्मर जलकर खाख होने की खबर है, लागातार घटना स्थल से लोगो को हटाने पुलिस को करनी पड़ रही है मस्कत करनी पड़ रही है।

    काबू पाने के लिए तुरंत पहुंची फायर ब्रिगेड

इधर, स्‍थानीय लोगों ने भयानक आग पर काबू पाने के लिए तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को घटना की सूचना दी गई।

Advertisment

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंच गई हैं। फायर बिग्रेड कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं।

Raipur Transformer Blast

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां आग बुझाने (Raipur Transformer Blast) के लिए पहुंच गई हैं। फायर बिग्रेड कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। बिजली विभाग के सब डिवीजन कार्यालय में आग लग जाने से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है।

इधर, भीषण आग से बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के होश उड़ गए। बिजली विभाग के कार्यालय में आग लगने की खबर मिलते ही सभी बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट की वजह आग लगी है। यह पूरा मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है।

Advertisment

    गोदाम में एक लाख से ज्यादा ट्रांसफार्मर

करीब 1 लाख से ज्यादा ट्रांसफार्मर गोदाम में रखे हुए थे, Raipur Transformer Blast में करीब 40 % की जल कर खाक होने की खबर है।

[video width="848" height="480" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Video-2024-04-05-at-2.03.42-PM-1.mp4"][/video]

     गोदाम में लगी आग

गोदाम में भीषण आग लगने से आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों में दहशत है। लोग अपने घरों से आग की लपटों से घिर गए। लोग बिजली गोदाम को देख कर खौफ में हैं।

बिजली विभाग के गोदाम में इस आग को बुझाने में लगे दमकल कर्मी जुटे हुए हैं। इस भीषण आग में बड़े पैमाने पर नुकसान का अनुमान जताया जा रहा है।

https://twitter.com/ANI/status/1776178371468447794

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें