Raipur Job Fair 2024: छत्तीसगढ़ में नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। युवाओं के पास नौकरी पाने का आज 9 दिसंबर को सुनहरा मौका है। सोमवार को जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर में जॉब फेयर हो रहा है। इस रोजगार मेले में प्राइवेट सेक्टर में नियोजकों द्वारा कई पदों पर भर्ती की जाएगी।
बता दें कि इस रोजगार मेला राजभवन पुराना पुलिस मुख्यालय स्थित जिला रोजगार (Raipur Job Fair 2024) एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, रायपुर में आयोजित किया जा रहा है। जहां सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा। इस जॉब फेयर में अलग-अलग सेक्टर की कंपनियां शामिल हो रही हैं।
इन कंपनियों में मिलेगी नौकरी
इस रोजगार मेले में RJS Synergy and Tech Venture, Reliance Nippon Life Insurance, Manipal Cigna Health Insurance, Elxer Consultancy, AAN Services द्वारा सोलर टेक्निशियन, लाइफ प्लानिंग ऑफिसर, सेल्स (Raipur Job Fair 2024) एक्सीक्यूटिव, सी.आर.ई. टेलीकॉलर, ऑपरेशन्स हेड, सर्विस एडवाइजर, परचेस पर्सन, मार्केटिंग टीम, सर्विस टीम, अकाउंटेंट, रिसेप्शनिस्ट, लॉजिस्टिक टीम, ऑफिस बॉय एजेंसी मैनेजर के लगभग 86 पदों पर भर्ती की जाना है।
10वीं पास युवाओं के लिए बेहतर अवसर
इस जॉब फेयर में शैक्षणिक (Raipur Job Fair 2024) योग्यता 10वीं, 12वीं, स्नातक, आई.टी.आई. डिप्लोमा रखी गई है। इन योग्यताओं के आधार पर कंपनियों में नौकरी दी जाएगी। इन कंपनियों में चयन होने के बाद युवाओं को हर महीने 10 हजार से 20 हजार रुपए प्रतिमाह तक वेतन दिया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के मौसम का हाल: हिमालय की तरफ से आ रही ठंडी हवाएं, अब तापमान में आएगी गिरावट
ये दस्तावेज लेकर पहुंचे युवा
इस जॉब फेयर में शामिल होने से पहले युवा निर्धारित (Raipur Job Fair 2024) तिथि एवं स्थल पर अपने बायोडाटा, शैक्षणिक और तकनीकी योग्यता, आधार कार्ड, अनुभव प्रमाण-पत्रों की फोटोकॉपी साथ लेकर पहुंचे। इसी के साथ ही ज्यादा जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में संपर्क करें।
ये खबर भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-एनसीआर पड़ने वाली है कंपाने वाली ठंड, एमपी-छत्तीसगढ़ में नया वेदर सिस्टम एक्टिव