Advertisment

Chhattisgarh GST Raid: बिना E Way Bills के ट्रकों में ले जा रहे थे मोबाइल, स्‍मार्टवॉच और कपड़े, विभाग ने की कार्रवाई

Chhattisgarh State GST Raid Update; Raipur Nagpur Truck Goods Truck Seized. स्टेट जीएसटी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. आज जीएसटी विभाग ने राजधानी रायपुर में बिना ई-वे बिल के पहुंचे समान पर कार्रवाई

author-image
Sanjeet Kumar
Chhattisgarh GST Raid

Chhattisgarh GST Raid

Chhattisgarh GST Raid: छत्‍तीसगढ़ के स्‍टेट जीएसटी विभाग ने आज शुक्रवार 8 नवंबर को बड़ी कार्रवाई की है। जीएसटी विभाग की टीम ने रायपुर में लाए गए बिना ई-वे बिल के सामान से भरे दो ट्रक जब्‍त किए हैं। जीएसटी विभाग की इस बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।

Advertisment

जानकारी मिली है कि सामान नागपुर महाष्‍ट्र (Chhattisgarh GST Raid) से दो ट्रको में लोड किया गया था। जहां से बिना ई-वे बिल के ही दोनों ट्रकों को रवाना कर दिया गया। नागपुर से दो ट्रक में रायपुर सामान लाया गया।

जब जीएसटी विभाग ने इन ट्रकों की जांच की तो इनके ड्राइवरों के पास कोई ई-वे बिल दिखाने के लिए नहीं था। इस पर जीएसटी विभाग ने बड़ा एक्‍शन लिया है।

दो दर्जन कारोबारियों ने मंगवाया था सामान

जीएसटी विभाग ने जिन दो ट्रकों (Chhattisgarh GST Raid) को जब्‍त किया है। उनमें मोबाइल एसेसरी, स्मार्टवॉच, स्पीकर और कपड़े की खेप इन ट्रक में आई है, जो जीएसटी विभाग ने जब्‍त किया है। यह सामान करीब 24 से ज्‍यादा व्‍यापारियों के द्वारा मंगवाया गया था।

Advertisment

इन सामग्रियों को मंगवाते समय जीएसटी नियमों का उल्लंघन किया गया है। इससे स्टेट जीएसटी विभाग को राजस्‍व के नुकसान होने की संभावना थी। इस पर जीएसटी विभाग छत्‍तीसगढ़ की टीम ने दोनों ट्रकों को जब्‍त कर लिया है1 इस मामले में कारोबारियों से पूछताछ की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें: MP High Court: लोहारीडीह हत्‍या कांड में बेंच का निर्णय, शिवप्रसाद साहू के कंकाल का दोबारा होगा पीएम

Chhattisgarh State GST Department CG GST Department Raipur e-way bill
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें