/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Chattisgarh-GST-Raid-News.webp)
Chattisgarh GST Raid News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में जीएसटी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 19 ट्रकों में भरा करोड़ों रुपए का अवैध माल जब्त किया। यह माल फर्जी ई-वे बिल और बिना ई-वे बिल के भेजा जा रहा था।
डीजीजीआई (DGGI) जोनल यूनिट रायपुर की टीम ने चिल्फी घाटी के पास कार्रवाई करते हुए इस भारी मात्रा में अवैध माल को जब्त किया।
DGGI जोनल यूनिट ने की कार्रवाई
जब्त किए गए माल में TMT बार (सरिया), एमएस एंगल और एमएस पाइप जैसे सामान शामिल हैं। DGGI जोनल यूनिट रायपुर की टीम ने इन ट्रकों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस कार्रवाई से कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
GST अधिकारी को हेकड़ी दिखाने वाले कारोबारी के ठिकाने पर छापा: महिला अफसर से कहा था- ओपी चौधरी को फोन करूं क्या?
छत्तीसगढ़ में GST अधिकारियों के साथ बदसलूकी करने वाले कारोबारियों के ठिकानों पर छापा मारा गया है। यह कार्रवाई राज्य GST टीम ने की है। इससे पहले एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक कारोबारी महिला GST अधिकारी को मंत्री का नाम लेकर धमका रहा था। उसने सरकार बनाने और ओपी चौधरी को फोन करने की बात की थी।
[caption id="attachment_739537" align="alignnone" width="830"]
CG-GST-Raid[/caption]
कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर ऑडियो जारी किया और लिखा कि देखिए मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री के करीबी लोग किस हद तक अहंकार में डूबे हुए हैं। वे अपनी जिम्मेदारी निभा रही महिला अधिकारी को झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। इस पर कांग्रेस ने यह सवाल भी उठाया कि “सरकार कौन चला रहा है?” पढ़ें पूरी खबर...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें