Advertisment

पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़: हत्‍या के आरोपी ने देशी कट्टे से फायर करने का किया प्रयास, तीन पुलिसकर्मी घायल

Chhattisgarh Raipur Police Raja Baijhar Encounter Update; रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में पुलिस ने हत्या के आरोपी राजा बैझाड़ को अरेस्ट कर लिया... इस दौरान पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ भी हुई

author-image
Sanjeet Kumar
Raipur Encounter

Raipur Encounter

Raipur Encounter: छत्‍तीसगढ़ रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में पुलिस ने हत्या के आरोपी राजा बैझाड़ को अरेस्ट कर लिया है। इस दौरान पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ भी हुई। इस मुठभेड़ में कुछ पुलिस कर्मी घायल हो गए। बताया जा रहा है कि राजा बैझाड़ को हाल ही में जेल से पैरोल पर रिहा किया गया था। लेकिन वो वापस नहीं गया और शहर में अपराधों को अंजाम दे रहा था।

Advertisment

पुलिस को लगातार उसकी सूचना (Raipur Encounter) मिल रही थी, उसकी लोकेशन मिलने पर पुलिस ने दबिश दी, पुलिस को देखकर आरोपी ने फायरिंग की कोशिश की, लेकिन कट्टा लॉक होने से फायर नहीं हो सका। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस और आरोपी के बीच झड़प हो गई, जिसमें कुछ पुलिस कर्मचारी घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने राजा बैझाड़ को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं।

लॉक हो गया था आरोपी का देशी कट्टा

हत्‍या के आरोपी और बदमाश (Raipur Encounter) की लोकेशन मिलने पर पुलिस ने बदमाश को पकड़ने घेराबंदी की। तभी पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। बदमाश राजा बैझाड़ ने की फायरिंग की कोशिश की। उसने पुलिस टीम पर फायरिंग करने का प्रयास किया, लेकिन उसका देशी कट्टा लॉक हो गया, इससे वह फायर नहीं हो पाया।

पुलिस जवान घटना में घायल

हत्‍या के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस ने घेराबंदी (Raipur Encounter) कर बदमाश को गिरफ्तार किया है। घेराबंदी के दौरान पुलिस और जवान के बीच मुठभेड़ हो गई। इस बीच घटना में पुलिस जवान घायल हो गए। पुलिस टीम में TI समेत पांच सदस्य शामिल थे। यह पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी पर हत्‍या समेत अन्‍य करीब आधा दर्जन केस दर्ज हैं। घायल पुलिसकर्मियों में प्रधान आरक्षक महेश नेताम, आरक्षक असवन साहू और सुनील पाठक हैं। टिकरापारा थाना प्रभारी मनोज साहू की टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: 47 साल बाद भतीजे को मिला चाचा का हक: 51वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस संजीव खन्ना ने ली शपथ

कोविड के दौरान मिली थी पेरोल

एडिशनल एसपी डी आर पोर्ते (Raipur Encounter) ने जानकारी दी कि कोविड के दौरान हत्‍या के आरोपी राजा बैझाड़ को पेरोल मिली थी। पेरोल के बाद वह निर्धारित तिथि को वापस जेल में आमद नहीं दी थी। जेल प्रशासन ने थाना टिकरापारा में इसकी सूचना दी।

इस बीच आरोपी की लगातार तलाश की गई। इस बीच अब सूचना मिली थी कि बदमाश मोती नगर इलाके में मौजूद है। इस दौरान पेट्रोलिंग टीम को मौके पर भेजा। इस दौरान आरोपी ने पुलिस पर देसी कट्टे से फायर करने का प्रयास किया, लेकिन उसके देशी कट्टे से फायर नहीं हो पाया। पुलिस ने साहसिक कदम उठाकर उसे अरेस्‍ट कर लिया।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Dev Uthani Ekadashi Fact: गन्ना पूजा में क्यों बनाते हैं तराजू-बांट, चंदा-सूरज बनाने के पीछे क्या है मान्यता

raipur news Raja Baijhar Raipur Encounter Raipur Encounter Photos
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें