Advertisment

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह कोरोना पॉजिटिव, पत्नी भी हुई थीं संक्रमित

author-image
krishna
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह कोरोना पॉजिटिव, पत्नी भी हुई थीं संक्रमित

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह (Raman Singh) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है। साथ ही संपर्क में आए लोगों से भी क्वॉरंटीन होने की अपील की है।

Advertisment

https://twitter.com/drramansingh/status/1307320306940272641

वहीं रमन सिंह (Raman Singh) ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘’मैंने कोरोना के शुरुआती लक्षण नज़र आने पर टेस्ट कराया था, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरा निवेदन है कि विगत दिनों जो भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं वह आइसोलेशन में रहें एवं अपना कोविड-19 टेस्ट जरूर कराएं’’

छत्तीसगढ़ मं 'कोरोना रिटर्न्स'

छत्तीसगढ़ में कोरोना कहर बनकर टूट रहा है.हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। जिसके चलते प्रदेश फिर से लॉक डाउन की गिरफ्त में जाता दिख रहा है। कई जिलों में लॉक डाउन लग चुका है.लंबी मैराथन बैठकों के बाद राजधानी रायपुर में भी लॉक डाउन लगाने का फैसला हो गया है।

सब्जी, किराना की दुकाने भी रहेंगी बंद

21 सितंबर रात 9 बजे से 28 सितंबर तक रायपुर में टोटल लॉक डाउन रहेगा। सब्जी और किराना दुकाने भी इस बार नहीं खुलेंगी। इतना ही नहीं पेट्रोल-डीजल भी सिर्फ सरकारी और इमरजेंसी सेवाओं में लगी गाड़ियों को ही मिलेगा। मतलब साफ है कि इस बार प्रशासन कड़ी सख्ती के मूड में है। इसी के चलते 72 घंटे पहले ही लॉक डाउन के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

Advertisment

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें