CG Corona Case: देशभर में कोरोना (Corona) के मामले जहां तेजी से बढ़ रहे हैं, वहीं छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में फिलहाल राहत की खबर है। राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के नोडल अधिकारी खेमराज सोनवानी (Khemraj Sonwani) ने स्पष्ट किया है कि राज्य में अब तक कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है।
उन्होंने बताया कि रायपुर (Raipur) में कोरोना मरीज मिलने की जो खबरें सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से फैलाई जा रही हैं, वे पूरी तरह अफवाह हैं।
स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पूरी, अफवाहों से न घबराएं
मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी रायपुर (Chief District Medical Officer, Raipur) डॉ. मिथलेश चौधरी (Dr. Mithlesh Choudhary) ने कहा कि भले ही अभी कोरोना का कोई मामला नहीं मिला है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
इलाज, टेस्टिंग और बचाव की व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है ताकि कोई भी आपात स्थिति आने पर त्वरित कार्रवाई की जा सके।
अंबेडकर अस्पताल ने दुरुस्त की तैयारी
डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल (Dr. Bhimrao Ambedkar Hospital) के अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर (Dr. Santosh Sonkar) ने भी पुष्टि की कि किसी भी मरीज में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है।
उन्होंने बताया कि अस्पताल में दवाएं, ऑक्सीजन (Oxygen), पीपीई किट (PPE Kit), सैंपल जांच की सुविधा और बेड्स की व्यवस्था पहले से बेहतर की जा रही है। अगर मरीजों की संख्या बढ़ती है तो कोरोना वार्ड (Corona Ward) भी सक्रिय किया जाएगा।
ये हैं कोरोना के सामान्य लक्षण
कोरोना के लक्षणों में बुखार (Fever), खांसी (Cough), सांस लेने में दिक्कत (Breathing Difficulty), बहती या भरी हुई नाक (Runny or Blocked Nose), और शरीर में दर्द (Body Ache) आम हैं। किसी भी लक्षण के दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच करवाना जरूरी है।
कोरोना से बचाव के जरूरी उपाय
-
खांसते और छींकते समय नाक और मुंह को रूमाल या टिशू पेपर से ढकें।
-
जिन व्यक्तियों को सर्दी-खांसी या फ्लू के लक्षण हों, उनसे दूरी बनाकर रखें।
-
मांस और अंडे के सेवन से फिलहाल परहेज़ करें।
-
जंगली जानवरों से संपर्क में आने से बचें।
-
बार-बार हाथ धोना और मास्क पहनना न भूलें।
यह भी पढ़ें: जशपुर के दोकड़ा गांव में पक्के मकान की सौगात: CM साय ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राही को सौंपी चाबी