Advertisment

रायपुर में बेबीलॉन टावर में लगी भीषण आग: कांच टूटकर गिरे, रेस्टोरेंट में फंसे लोगों को पुलिस-दमकल ने बचाया

Raipur Babylon Tower Fire: रायपुर में बेबीलॉन टावर में लगी भीषण आग, कांच टूटकर गिरे, रेस्टोरेंट में फंसे लोगों को पुलिस-दमकल ने बचाया

author-image
Harsh Verma
Raipur Babylon Tower Fire

Raipur Babylon Tower Fire: रविवार दोपहर रायपुर (Raipur) के तेलीबांधा इलाके में स्थित बेबीलॉन टावर (Babylon Tower) के तीसरे माले में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग की लपटें ऊपर तक फैल गईं और आसपास अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। कांच के शीशे टूटकर नीचे गिरने लगे, जिससे वहां से गुजर रहे लोग सहम गए।

Advertisment

प्रशासन और दमकल की त्वरित कार्रवाई

publive-image

घटना की सूचना मिलते ही रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह (Collector Gaurav Singh), एसएसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह (SSP Dr. Lal Umand Singh) और एसडीएम नंदकुमार चौबे (SDM Nandkumar Chaubey) तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस और दमकल की टीम ने मिलकर आग बुझाने का अभियान शुरू किया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

रेस्टोरेंट में फंसे लोग निकाले गए सुरक्षित

आग लगने के दौरान टॉप फ्लोर पर स्थित सांगरिया रेस्टोरेंट (Sangaria Restaurant) में आधा दर्जन से ज्यादा लोग फंस गए थे। आग और धुएं की वजह से कोई भी नीचे नहीं उतर पा रहा था। प्रशासन और दमकल विभाग ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने राहत की सांस ली कि किसी की जान को नुकसान नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें: CG Electricity Bill Problem: छत्तीसगढ़ में बढ़ते बिजली बिल से मजदूर परेशान, गले में मीटर लटकाकर कलेक्टर से लगाई गुहार

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें