/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Chhattishgarh-Ambedkar-Hospital.webp)
Chhattishgarh Ambedkar Hospital
शुक्रवार को सरकार कि मंजूरी के बाद 700 नए बिस्तरों वाले अस्पताल भवन के निर्माण का टेंडर जारी कर दिया है। वर्तमान में आंबेडकर में 1300 बिस्तरों कि सुविधा है।
नए भवन के जुड़ने से अस्पताल कि क्षमता में बड़ा इजाफा होगा। जिससे मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएंमिल सकेंगी। यह विस्तार स्वास्थ सेवाओं को सशक्त बनाने और बढ़ते मरीजों कि संख्या को देखते हुए किया जा रहा है।
700 बिस्तरों की होगी कैपिसिटी
राज्य सरकार द्वारा रायपुर के मेकहारा अस्पताल में बढ़ते मरीजों के दवाब को काम करने के लिए 700 बिस्तरों वाले एकीकृत नए अस्पताल भवन के निर्माण कि टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस साल के बजट में इस नए अस्पताल भवन का प्रावधान किया गया था।
अब मजूरी के बाद निर्माण प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है। इस नए भवन से मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और मौजूदा अस्पताल में भीड़ का दवाब काम होगा। यह कदम राज्य कि स्वास्थ सेवाओं को मजबूत करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने दी जानकारी
स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने स्वास्थ सुविधाओं में सुधार और नई सुविधाओं के विकास पर जोर दिया है। उन्होंने मेकाहारा परिसर में 700 बिस्तरों वाले नवीन एकीकृत अस्पताल भवन के लिए 231 करोड़ रूपए के ई-टेंडर जारी होने पर कहा कि राज्य में स्वास्थ सेवाओं का विस्तार उनकी प्राथमिकता है।
इस अस्पताल के निर्माण से मेकाहारा के अतिरिक्त रायपुर और पूरे प्रदेश के लोगों को बेहतर इलाज कि सुविधा मिलेगी। इससे ज्यादा लोगों को स्वास्थ सेवाओं का लाभ मिलेगा और प्रदेश में स्वास्थ सुवोिधाओं में जरुरी सुधार होगा।
टेंडर की जानकारी CGMSC पर उपलब्ध
ई-टेंडर से संबंधित विस्तृत जानकारी 10 दिसंबर से सीजीएमएससी की वेबसाइट www.cgmsc.gov.in पर उपलब्ध होगी। इसके लिए प्री-बिड मीटिंग 19 दिसंबर को सीजीएमएससी मुख्यालय में सुबह 11 बजे आयोजित की जाएगी।
ऑनलाइन निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 2 जनवरी 2025 है, जबकि टेंडर 6 जनवरी 2025 को खोला जाएगा। इच्छुक पक्ष इस प्रक्रिया के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी का लाभ उठा सकते हैं और निर्धारित तिथियों तक अपनी निविदाएं प्रस्तुत कर सकते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें