Advertisment

रायपुर ADEO परीक्षा में अव्यवस्था: गलत लोकेशन और लापरवाही ने छीना कैंडिडेट्स का मौका, परीक्षा से वंचित हुए दर्जनों युवा

Chhattisgarh (CG) ADEO Exam Mismanagement: रायपुर में ADEO परीक्षा के लिए बनाए गए कोलंबिया कॉलेज की गलत लोकेशन और प्रबंधन की लापरवाही के कारण कई अभ्यर्थी परीक्षा नहीं दे सके। युवाओं ने की दोबारा परीक्षा कराने और जांच की मांग।

author-image
Shashank Kumar
Chhattisgarh ADEO Exam Mismanagement

Chhattisgarh ADEO Exam Mismanagement

Chhattisgarh ADEO Exam Mismanagement: छत्तीसगढ़ व्यापम की सहायक विकास विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा (ADEO-2025) रविवार को आयोजित की गई। इस परीक्षा में 200 पदों के लिए 3 लाख 10 हजार कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था, जिसमें से 70 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। रायपुर में इसके लिए 95 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे और परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक था।

Advertisment

परीक्षा में कुछ अभ्यर्थी 2 मिनट की देरी से पहुंचने के कारण परीक्षा से वंचित रह गए, हालांकि वे कॉलेज कैंपस के अंदर समय पर पहुंच गए थे। अभ्यर्थियों ने बताया कि इस बार के प्रश्न सरल थे और उन्होंने अच्छे से सवाल हल किए हैं। अब वे अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं ताकि पता चल सके कि उन्हें कितने नंबर मिले हैं और कटऑफ क्या होगा।

[caption id="attachment_839407" align="alignnone" width="1092"]Chhattisgarh ADEO Exam Mismanagement candidates missed exam Chhattisgarh ADEO Exam Mismanagement candidates missed exam[/caption]

परीक्षा केंद्र बनाने में भारी लापरवाही

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) द्वारा रविवार को आयोजित सहायक विकास विस्तार अधिकारी (ADEO) परीक्षा में भारी अव्यवस्था और प्रबंधन की लापरवाही देखने को मिली। राजधानी रायपुर के कोलंबिया कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केंद्र की गलत लोकेशन, भ्रमित करने वाली सूचना और केंद्र की सख्ती के चलते दर्जनों अभ्यर्थी परीक्षा देने से वंचित हो गए। इससे बेरोजगार युवाओं में गहरा आक्रोश है।

Advertisment

गूगल मैप ने बढ़ाई परेशानी

परीक्षा (Chhattisgarh ADEO Exam Mismanagement) में शामिल होने पहुंचे कई उम्मीदवारों ने बताया कि कोलंबिया कॉलेज की लोकेशन गूगल मैप पर सही नहीं दिखाई दे रही थी। विधानसभा रोड के आउटर इलाके में स्थित इस कॉलेज को ढूंढने के लिए अभ्यर्थियों को एक-एक घंटे तक भटकना पड़ा। सुबह 10 बजे रिपोर्टिंग का समय था, लेकिन कई अभ्यर्थी 9:55 तक कैंपस के बाहर पहुंचने के बावजूद अंदर नहीं जा सके। उन्हें “लेट” बताकर गेट से ही लौटा दिया गया।

‘शहर में मौजूद कॉलेजों में क्यों नहीं बनाए केंद्र?’

अभ्यर्थी रवि कुमार साहू ने कहा कि रविवार को शहर के लगभग सभी कॉलेज बंद रहते हैं, ऐसे में परीक्षा केंद्र आउटर इलाके में क्यों बनाया गया? जब शहर के भीतर तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं, तो परीक्षा जैसी संवेदनशील प्रक्रिया को शहर से दूर भेजना समझ से परे है। उन्होंने इसे ‘योजनाबद्ध अव्यवस्था’ करार देते हुए जवाबदेही तय करने की मांग की।

भटकते रहे अभ्यर्थी, नहीं सुनी गई एक भी अर्जी

कई परीक्षार्थियों ने रोते हुए बताया कि वे रास्ता पूछते-पूछते किसी तरह कॉलेज तक पहुंचे, लेकिन गेट पर खड़े सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर जाने नहीं दिया। किसी की बात नहीं सुनी गई, किसी की अर्ज़ी नहीं मानी गई। अभ्यर्थियों ने कहा कि प्रशासन और परीक्षा मंडल की सख्ती के कारण उनके भविष्य पर संकट खड़ा हो गया है।

Advertisment

देखें गूगल मैप की गड़बड़ी..

[caption id="attachment_839402" align="alignnone" width="890"]Google Map Google Map[/caption]

[caption id="attachment_839400" align="alignnone" width="840"]Google Map Google Map[/caption]

लापरवाही से बर्बाद हुआ एक साल, दोबारा परीक्षा की मांग

आवेदकों ने स्पष्ट आरोप लगाया कि परीक्षा केंद्र की गलत जानकारी, गूगल मैप की अनुपलब्धता और प्रबंधन की संवेदनहीनता ने उनका कीमती साल छीन लिया। कई छात्रों ने इसे “भविष्य के साथ खिलवाड़” बताया। परीक्षार्थियों ने व्यावसायिक परीक्षा मंडल (Vyapam) और कॉलेज प्रशासन से दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उन सभी अभ्यर्थियों के लिए दोबारा परीक्षा कराने की मांग की है जो समय पर पहुंचने के बावजूद अंदर नहीं जा सके।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Bhilai Sex Racket:स्पा सेंटर की आड़ में यहां चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस की छापेमारी के बाद 10 लड़कियां, 3 पुरुष पकड़ाए

क्या कहता है नियम, और कहां हुई चूक?

सरकारी परीक्षाओं में परीक्षा केंद्र की स्पष्ट जानकारी समय रहते देना अनिवार्य होता है। साथ ही यदि कोई तकनीकी या लोकेशन संबंधी समस्या हो तो छात्रों की मदद के लिए हेल्पलाइन या ऑन-ग्राउंड सपोर्ट की व्यवस्था होती है। लेकिन इस परीक्षा में न तो स्पष्ट मार्गदर्शन दिया गया, न ही किसी सहायता काउंटर की व्यवस्था दिखी।

ये भी पढ़ें:  CG Fire Department Bharti: छत्तीसगढ़ में अग्निशमन विभाग में 295 पदों पर पहली बार होगी सीधी भर्ती, 1 जुलाई से आवेदन शुरू

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
raipur news today cg vyapam cg sarkari naukri ADEO Exam 2025 Raipur Exam News Vyapam Controversy Exam Mismanagement छत्तीसगढ़ परीक्षा 2025 बेरोजगारी परीक्षा विवाद कोलंबिया कॉलेज रायपुर Chhattisgarh Exam 2025 Unemployment Exam Controversy Columbia College Raipur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें